• Sun. Apr 20th, 2025

EHMC : इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलवाकर रहेंगे : डॉ. खनगवाल

अंबाला में हुई बैठक में पहुंचे इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर।अंबाला में हुई बैठक में पहुंचे इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर।

EHMC

  • अंबाला में हुई इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल की बैठक
  • रोहतक में 11 जनवरी को मनाई जाएगी डॉ. मैटी की जयंती
  • बैठक में अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर शामिल हुए

EHMC : अंबाला। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल (EHMC) की एक बैठक शनिवार को अंबाला के बराड़ा में हुई। इस बैठक में बैठक में अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र के इलेक्ट्रो होम्योपैथी के डॉक्टर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए EHMC हरियाणा के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल नें कहा कि काउंसिल इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलवाने के लिए लंबे समय से प्रयासरत है। हम इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता दिलवा कर ही रहेंगे। इलेक्ट्रो होम्योपैथी के जनक डाॅ काउंट सीजर मैटी की जयंती हर वर्ष 11 जनवरी को मनाई जाती है इस वर्ष भी काउंसिल की तरफ से प्रदेश स्तर पर जयंती रोहतक में मनाई जाएगी। जिसमें प्रदेश भर के इलेक्ट्रो होम्योपैथी डॉक्टर, सरकार के प्रतिनिधि और मंत्री भी शामिल होंगे।

बैठक में यह भी चर्चा

बैठक में चर्चा हुई की 11 जनवरी को मैटी जयंती किस तरह से मनाई जाए और उसके आयोजन में किस जिले की क्या भूमिका रहेगी। EHMC हरियाणा के चेयरमैन डॉ खनगवाल ने कहा कि कुछ लोग अपने निजी संगठन बनाकर काउंसिल व इलेक्ट्रो होम्योपैथी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह हरगिज़ बर्दाश्त नहीं होगा। बैठक में डॉ ज्ञान सैनी सचिव हरियाणा, डॉ लालचंद गुप्ता एग्जीक्यूटिव चेयरमैन हरियाणा, डॉ सोहन, डॉ जी एस चौहान, डॉ विकास त्यागी यमुनानगर, डॉ सोमनाथ बराडा, डॉ सुरेंद्र गोले, डाॅ सुभाष शर्मा शाहाबाद मारकंडा, डॉ बलजिंदर शाहाबाद मारकंडा, कुरुक्षेत्र अध्यक्ष डॉक्टर सतबीर व अन्य ने शिरकत की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *