Andolan
- शंभू बॉर्डर और किसानों की मांगों को लेकर की बातचीत
- कमेटी ने अब तक की कार्रवाई और किसान संगठनों से हुई बैठकों में हुई बातचीत पर सौंपी अंतरिम रिपोर्ट
- कई बार बुलाया, लेकिन कमेटी की बैठक में नहीं पहुंचे किसान नेता
Andolan : चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने 11 और 12 सितंबर, 2024 को चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिवों और डीजीपी की बैठक बुलाई। बैठक में सुझाव दिया गया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंधेर की अध्यक्षता वाले संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा को बैठक के लिए बुलाया जाए। डल्लेवाल और पंधेर से अनुरोध किया गया कि वे बैठक के लिए अपनी सुविधाजनक तारीख और समय बताएं। हालांकि, उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद समिति ने उन्हें 18 अक्टूबर को बैठक बुलाने का निमंत्रण भेजा। लेकिन वे नहीं पहुंचे। समिति ने उन्हें 4 नवंबर को फिर बैठक के लिए फिर से निमंत्रण भेजा। 4 नवंबर को 12 किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बैठक में आया और 13 सूत्रीय मांग पत्र पेश किया। समिति ने इन मांगों से शीर्ष कोर्ट को अवगत करवा दिया है। समिति में जस्टिस नवाब सिंह, पूर्व जज, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट-अध्यक्ष, बीएस संधू, पूर्व डीजीपी, देवेंद्र शर्मा, कृषि विश्लेषक,
प्रोफेसर रंजीत सिंह घुम्मन, डॉ सुखपाल सिंह, कृषि सूचना विद, प्रोफेसर बलदेव राज कंबोज, विशेष आमंत्रित सदस्य (जब भी उनकी जरूरत होगी) शामिल हैं।
https://vartahr.com/andolan-high-pow…to-supreme-court/