Maharashtra
- भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए देवेंद्र
- महायुति ने सरकार बनाने का दावा पेश किया
- शिंदे और पवार डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे
- अजित बोले, कोई ले रहा है, या नहीं, मैं तो शपथ ले रहा हूं यह तय है
- शिंदे बोले, अजित दादा को दिन में और शाम को शपथ लेने का अनुभव
Maharashtra : मुंबई। मुंबई में बुधवार को महाराष्ट्र भाजपा (भारतीय जनता पार्टी) विधायक दल की बैठक में देवेंद्र फड़णवीस को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया, जिससे उनके तीसरी बार राज्य का मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद फड़नवीस, एकनाथ शिंदे और अजीत पवार ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया और विधायकों के समर्थन का पत्र सौंपा। इस दौरान भाजपा के ऑब्जर्वर्स विजय रूपाणी और निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहे। अब गुरुवार शाम को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम 5:30 बजे आजाद मैदान में होगा। फड़णवीस सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। वहीं, सूत्रों का कहना है कि शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अजित पवार भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
रूपाणी ने किया फड़नवीस के नाम का ऐलान
विधान भवन में बुधवार को हुई विधायक दल की बैठक में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक विजय रूपाणी ने घोषणा की कि फड़णवीस (54) को सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया है। बैठक में भाजपा की केंद्रीय पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि राज्य और केंद्र में डबल इंजन की सरकार विकास को बढ़ावा देगी।
फड़णवीस ने जताया आभार
फड़णवीस ने भी उन पर भरोसा जताने के लिए भाजपा विधायकों को धन्यवाद दिया और कहा कि 20 नवंबर के विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन की भारी जीत प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए गए मंत्र एक हैं तो सेफ हैं के कारण हुई। विधान भवन में हुई बैठक में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल ने विधायक दल के नेता के रूप में फडणवीस के नाम का प्रस्ताव रखा।
फडणवीस बोले- हम तीनों एक
देवेंद्र फड़णवीस ने कहा- हम तीनों नेता एक हैं। डिप्टी सीएम और सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। कौन-कौन शपथ लेगा, ये शाम तक बता दिया जाएगा। मैंने एकनाथ से सरकार में शामिल होने और डिप्टी सीएम बनने का अनुरोध किया है।
शिंदे बोले- इस बार फड़णवीस का नाम ले रहा हूं
एकनाथ शिंदे ने कहा-मुझे क्या मिल रहा है, यह सवाल ही नहीं था। हमारे मन में सिर्फ यह भावना थी कि महाराष्ट्र को क्या मिला। इसी पर हमने काम किया। महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। सब ठीक है। पिछली बार देवेंद्र फड़णवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी। इस बार मैं उनका नाम मुख्यमंत्री के तौर पर ले रहा हूं।
शपथ समारोह ऐतिहासिक होगा
भाजपा नेता प्रसाद लाड ने कहा है कि शपथ समारोह महाराष्ट्र के लिए एक ऐतिहासिक क्षण होगा, जिसमें 42,000 लोग हिस्सा होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, नौ से 10 केंद्रीय मंत्री,19 मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री भी समारोह में शामिल होंगे। 40,000 भाजपा समर्थकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। विभिन्न धर्मों के नेताओं सहित 2,000 वीवीआईपी (अति विशिष्ट व्यक्तियों) के लिए अलग से बैठने की व्यवस्था की गई है।
https://vartahr.com/maharashtra-fadn…oath-on-thursday/