• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Jaipur : ओवरब्रिज की ढलान पर कार में लगी आग

जलती हुई कार।जलती हुई कार।

Jaipur

  • पहले जलती कार का नजारा देख रहे थे, जब लुढ़की तो जान बचाकर भागे
  • आग लगने के कारण कार का हैंडब्रेक फेल हो गया

Jaipur : जयपुर। यहां एक हैरान कर देने का मंजर देखने को मिला। यहां शनिवार को एक कार में अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद कार ओवरब्रिज से बिना ड्राइवर के ही नीचे लुढकने लगी। इस दौरान वहां मौजूद लोग अपनी जान बचाकर भागते दिखे। हालांकि, बाद में फायर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन कार सहित कई कीमती सामान जलकर राख हो गए हैं। एलिवेटेड रोड पर अचानक एक चलती कार में आग लग गई।

अफरा तफरी मची

कार में आग लगने के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पहले लोग नजारा देख रहे थे। जब जलती कार लुढ़ककर उनकी तरफ आई तो भगदड़ मच गई। कार चालक ने बताया कि आग लगने के कारण कार का हैंडब्रेक फेल हो गया। हैंडब्रेक फेल होते ही आग का गोला बनी कार एलिवेटेड रोड से लुढक कर नीचे उतरने लगी। इस दौरान अनियंत्रित कार ने एक मोटरसाइकिल सवार को टक्कर भी मार दी।

https://vartahr.com/jaipur-car-catch…pe-of-overbridge/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *