• Fri. Nov 22nd, 2024

MUDA : भूमि घोटाले में सिद्धरमैया के खिलाफ एफआईआर दर्ज

कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया।कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया।

MUDA

  • स्पेशल कोर्ट ने लोकायुक्त को दिए थे कार्रवाई के आदेश
  • हाईकोर्ट ने भी जांच करने के लिए कहा था
  • एमयूडीए में 14 महंगी साइट धोखाधड़ी से हासिल करने के आरोप
  • राज्यपाल ने दिए थे मामले की जांच के आदेश
  • धारा 120बी, 420 समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

MUDA : मैसूरू। कर्नाटक के सीएम सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ भूमि घोटाला मामले में शुक्रवार को लोकायुक्त पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। बता दें कि एक दिन पहले ही विशेष कोर्ट ने लोकायुक्त को मामले की जांच करने के आदेश दिए थे। इससे पहले हाईकोर्ट ने सिद्धरमैया की याचिका खारिज करते हुए मामले की जांच करने को कहा था। बता दें कि मैसूरू शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) भूखंड आवंटन मामले में घोटाले की जांच के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलौत ने आदेश दिए थे। इसके बाद से ही सिद्धरमैया की मुश्किलें बढ़ गई थी। अब लोकायुक्त पुलिस ने एमयूडीए भूखंड आवंटन मामले में अदालत के आदेश के बाद मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। बेंगलुरु की एक विशेष अदालत ने बुधवार को मामले में सिद्धरमैया के खिलाफ लोकायुक्त पुलिस जांच का आदेश दिया, जिससे उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की भूमिका तैयार हो गई थी। विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट का यह आदेश उच्च न्यायालय द्वारा राज्यपाल थावरचंद गहलोत के सिद्धरमैया के खिलाफ जांच करने की मंजूरी को बरकरार रखने के एक दिन बाद आया था।

सीएम पर अनियमितता के आरोप

सिद्धरमैया पर एमयूडीए द्वारा उनकी पत्नी बी.एम. पार्वती को 14 स्थलों के आवंटन में अनियमितता के आरोप हैं। पूर्व एवं निर्वाचित सांसदों/विधायकों से संबंधित आपराधिक मामलों से निपटने के लिए गठित विशेष अदालत ने मैसूरू में लोकायुक्त पुलिस को आरटीआई कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा द्वारा दायर शिकायत पर जांच शुरू करने का निर्देश देते हुए आदेश जारी किया। न्यायालय ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 156 (3) (जो मजिस्ट्रेट को संज्ञेय अपराध की जांच का आदेश देने की शक्ति प्रदान करती है) के तहत जांच करने और 24 दिसंबर तक जांच रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश जारी किए।

यह कहा था कोर्ट ने

अदालत ने कहा था, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 156(3) के तहत कार्रवाई करते हुए, क्षेत्राधिकार प्राप्त पुलिस अर्थात पुलिस अधीक्षक, कर्नाटक लोकायुक्त, मैसूरू को मामला पंजीकृत करने, जांच करने और आज से 3 महीने की अवधि के भीतर सीआरपीसी की धारा 173 के तहत अपेक्षित रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया जाता है।

इन धाराओं में केस दर्ज

कनार्टक सीएम के खिलाफ धारा 120बी (आपराधिक षड्यंत्र की सजा), 166 (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने के इरादे से लोक सेवक द्वारा कानून की अवहेलना), 403 (संपत्ति का बेईमानी से दुरुपयोग), 406 (आपराधिक विश्वासघात के लिए सजा), 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति का वितरण), 426 (शरारत के लिए सजा), 465 (जालसाजी के लिए सजा), 468 (धोखाधड़ी के उद्देश्य से जालसाजी), 340 (गलत तरीके से कारावास), 351 (हमला) और भारतीय दंड संहिता की अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत दंडनीय अपराधों को सूचीबद्ध किया गया था।

पत्नी और रिश्तेदारों के नाम भी प्राथमिकी में

अदालत ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 9 और 13 तथा बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम, 1988 की धारा 3, 53 और 54 तथा कर्नाटक भूमि अधिग्रहण निषेध अधिनियम, 2011 की धारा 3, 4 के तहत दंडनीय अपराधों को भी सूचीबद्ध किया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिद्धरमैया की पत्नी पार्वती, उनके रिश्तेदार मल्लिकार्जुन स्वामी, देवराजू (जिनसे मल्लिकार्जुन स्वामी ने जमीन खरीदकर पार्वती को उपहार में दी थी) और अन्य के नाम प्राथमिकी में दर्ज हैं।

https://vartahr.com/muda-fir-registe…iah-in-land-scam/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *