• Sat. Apr 19th, 2025

Sonipat : शेयर मार्केट में निवेश का झांसा, 34 लाख ठगे

सांकेतिक तस्वीर।सांकेतिक तस्वीर।

Sonipat

  • शिकायतकर्ता को मोटा मुनाफा देने का दिया झांसा दिया
  • पीड़ित ने मामले को लेकर साइबर थाने में दी शिकायत
  • नहीं रुक रहे साइबर ठगी के मामले, हर कोई न कोई बन रहा शिकार

Sonipat : सोनीपत। जिले में साइबर ठगी के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे है। साबइर ठग लोगों की मेहनत की कमाई को झांसे देकर ठग रहे है। शेयर मार्केट में मोटा मुनाफा व ट्रेडिंग में रुपये कमाने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आय है। पीड़ित ने मामले को लेकर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सुदामा नगर निवासी कपिल कुमार ने बताया कि उसके टेलीग्राम एप पर एक आईडी से संदेश आया। जिसमें उसे शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने व मोटा मुनाफा कमाने का लालच दिया। संदेश भेजने वाले ने खुद को बहुदेश्यि कंपनी का कर्मचारी बताया। उसके बाद उसे अलग-अलग ग्रुप में जोड़ दिया। उसके बाद उसे रुपये लगाने का दबाव बनाया जाने लगा। जिसमे बदले 15 से 20 प्रतिशत मुनाफे का लालच दिया। उसे एसबीआई व पेटिएम कंपनी से समझौता करने व उसे नुकसान न होने की बात कही।

अब रुपये नहीं दे रहे वापस

साथ ही किसी प्रकार का नुकसान होने पर उसकी भरपाई के बारे में आश्वासन दिया। ठगों ने उससे कुल 3397224.8 रुपयों की ठगी कर ली। रुपये वापिस मांगने पर कोई जवाब नहीं दे रहे है। फर्जी वैबसाइट, फर्जी कागजातों के आधार पर खुलवाए गए खातों में उससे राशि को ठग लिया। मामले को लेकर पुलिस को अवगत करवाया। साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई संदीप कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द से जल्द साइबर ठगों का पता लगाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

https://vartahr.com/sonipat-34-lakh-…-in-stock-market/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *