• Wed. Feb 5th, 2025

Modi : भारत की विकास यात्रा में भागीदार बने निवेशक

अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में पीएम मोदी।अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में पीएम मोदी।

Modi

  • तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाले भारत की विकास यात्रा में बने भागीदार
  • अमेरिकी कंपनियों के सीईओ के साथ गोलमेज बैठक में बोले पीएम मोदी
  • सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का ‘ग्लोबल हब’ बनेगा भारत, प्रतिबद्ध सरकार

Modi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पिछले 21 सितंबर से शुरू हुई अमेरिका यात्रा सोमवार को अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गई है। उन्होंने न्यूयॉर्क में अमेरिका की विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र की प्रमुख डेढ़ दर्जन कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ रविवार को लोटे न्यूयॉर्क पैलेस होटल में एक गोलमेज बैठक की। इसमें कृत्रिम मेधा (एआई), सेमीकंडक्टर तकनीक, क्वांटम, बायोटेक्नोलॉजी, लाइफ साइंस, कंप्यूटिंग, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी और कम्युनिकेशन पर ध्यान केंद्रित किया गया। बैठक की अध्यक्षता मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के प्रोफेसर और नवाचार-रणनीति के प्रमुख अधिकारी और स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के डीन अनंथा चंद्रकसन ने की। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि प्रधानमंत्री ने अमेरिकी कंपनियों के प्रमुखों को संबोधित करते हुए उन्हें भारत की तेजी से बढ़ती विकास यात्रा और जल्द दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में भागीदारी करने आह्वान किया। साथ ही कहा कि भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का ग्लोबल हब बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

भारत-अमेरिका संबंधों के केंद्र में ‘आईसीईटी’

प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उद्योग जगत की हस्तियों को बताया कि भारत और अमेरिका की व्यापक वैश्विक सामरिक भागीदारी के केंद्र में जटिल और उभरती हुई तकनीक (आईसीईटी) है। इसके जरिए तकनीकी भागीदारी और उसे बढ़ावा देने से जुड़े जरूरी कदम उठाए जाते हैं। सीईओ ने पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उभरते तकनीकी परिदृश्य और जरूरी तकनीक के भारत सहित दुनिया में लोगों की भलाई के लिए योगदान पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने तकनीकी आविष्कारों के बिंदु का उल्लेख करते हुए कहा, यह ऐसे आविष्कार हैं। जिनमें वैश्विक अर्थव्यवस्था और मानव विकास में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने की क्षमता है।

सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग हब बनेगा

उन्होंने अमेरिकी कंपनियों के सीईओ से बातचीत में विशेष रूप से सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स-इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बायोटेक और ग्रीन डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में जारी आर्थिक बदलाव का विशेष रूप से जिक्र किया। सरकार भारत को सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग का ‘ग्लोबल हब’ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भारत की बायो ई3 नीति के बारे बताते हुए कहा कि इससे भारत एक बायोटेक पावर हाउस बनेगा। कृत्रिम मेधा पर पीएम ने भारत की नीति एआई फॉर ऑल के साथ नैतिकता और जिम्मेदारी के साथ जुड़ी हुई बताई।

भारत में निवेश के इच्छुक सीईओ

मंत्रालय ने बताया कि बैठक में अमेरिकी सीईओ ने भारत में निवेश और भागीदारी को लेकर मजबूत इच्छा प्रकट की। नवाचार नीति और बढ़ते बाजार अवसरों की वजह से अंतरराष्ट्रीय तकनीक हब बनते भारत को अमेरिकी उद्योग जगत के सीईओ से काफी सराहना भी मिली। उन्होंने भारत में स्टार्टअप में निवेश को नई तकनीक के विकास और नवाचार का बड़ा अवसर बताया। एमआईटी के प्रोफेसर अनंथा च्रंदकसन ने प्रधानमंत्री और बाकी सीईओ का धन्यवाद करते हुए उनकी भागीदारी, तकनीक को आगे बढ़ाने और उसे दुनिया की पहुंच में लाने के लिए आसान बनाने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता जाहिर की।

जल्द बनेंगे तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था

पीएम ने जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कंपनियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे भारत की इस आर्थिक और तकनीकी विकास यात्रा में भागीदारी और नवाचार के जरिए लाभ उठा सकती हैं। कंपनियां भारत में सह-विकास, सह-डिजाइन और सह-उत्पादन के जरिए दुनियाभर के लिए उत्पाद बना सकती हैं। अमेरिकी उद्योग जगत के प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाते हुए पीएम ने बौद्धिक संपदा (आईपीआर) की सुरक्षा और तकनीक आधारित नवाचार को लेकर भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता जाहिर की।

पिचाई समेत 15 सीईओ शामिल

पीएम मोदी के साथ बैठक में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई, एडोब के प्रेसीडेंट और सीईओ शांतनु नारायण, आईबीएम के सीईओ अरविंद कृष्णा, एएमडी की प्रेसीडेंट और सीईओ लिसा सु, मॉडर्ना के चेयरमैन नौबर अफयान, बॉयोजेन इंक के सीईओ क्रिश विहबाचेर, एचपी इंक के सीईओ और प्रेजीडेंट एनरिक लोर्स, एलएएम रिसर्च के सीईओ टिम आर्चर, वेरीजोन के चेयरमैन और सीईओ हंस वेस्टबर्ग, ग्लोबल फाउंडरीज के सीईओ थॉमस कॉलफील्ड, एनवीडिया के संस्थापक, प्रेजीडेंट और सीईओ जेनसन हुआंग और किंड्रिल के सीईओ मार्टिन श्रोएटर शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *