Election
- -गोयल पर रक्षाबंधन पर महिलाओं को फोटोयुक्त बैग, कपड़े व घड़ियां बांटने के आरोप
- -महिपाल पर महिलाओं को एक-एक सूट, 500 ग्राम घेवर का डिब्बा देने के आरोप
Election : अंबाला/पानीपत। हरियाणा के दो मंत्रियों असीम गाेयल और महिपाल ढांडा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप लगे हैं। परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल को भारतीय चुनाव आयोग ने नोटिस जारी किया है। आचार संहिता के दौरान उन पर महिलाओं को अपनी फोटोयुक्त बैग, कपड़े व घड़ियां बांटने का आरोप है। आयोग ने इसे चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करार दिया है। शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं, सहकारिता मंत्री महिपाल ढांडा ने रिटर्न गिफ्ट में महिलाओं को एक-एक सूट, 500 ग्राम घेवर का डिब्बा दिया। हालांकि अभी तक महिपाल ढांडा के खिलाफ चुनाव आयोग में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
https://vartahr.com/election-ministe…-code-of-conduct/