Educations
-30 अगस्त तक खुला पोर्टल, छात्रों को मिली बड़ी राहत
-मिशन एडमिशन: ओपन काउंसलिंग से होंगे दाखिले
Educations : यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले का उच्चतर शिक्षा विभाग ने विद्यार्थियों को एक और मौका दिया है। पोर्टल को एक बार फिर से खोल दिया गया है। जिन विद्यार्थियों का अभी तक दाखिला नहीं हुआ है, अब ऐसे विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग मेें भाग लेकर दाखिला करवा सकते हैं। इसके लिए उन्हें कॉलेज में उपस्थित होना होगा। पोर्टल 30 अगस्त तक खुला रहेगा। इसके लिए उच्च्तर शिक्षा विभाग ने पत्र भेजकर महाविद्यालयाें को सूचित कर दिया है। यहां ये भी बता दें कि जिन विद्यार्थियों ने अभी तक दाखिले के लिए आवेदन नहीं किया था, ऐसे विद्यार्थी अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर दाखिला प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
शेष सीटों पर होंगे दाखिले
बता दें कि ओपन काउंसलिंग मेंं शेष सीट पर दाखिले होंगे। महाविद्यालयों में विभिन्न पाठ्यक्रमों अभी भी सीट शेष हैं। इससे पहले पोर्टल 14 अगस्त को बंद कर दिया गया था, लेकिन कॉलेजों में सीटें खाली बची थी। जिसके मद्देनजर महाविद्यालयों ने मेल भेजकर उच्चतर शिक्षा विभाग से पोर्टल खोलने की अपील की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए 21 अगस्त को दोबारा से पोर्टल खोला गया है।
मेरिट के आधार पर होंगे दाखिले
ओपन काउंसलिंग में भी मेरिट के आधार पर दाखिले किए जाएंगे। पोर्टल खुलने के बाद बुधवार को विद्यार्थी महाविद्यालयों में ओपन काउंसलिंग में भाग लेने पहुंचे, जहां विद्यार्थियों से उनके फार्म लेने के बाद मेरिट सूची तैयार की गई और इसके बाद उनके दस्तावेजों की जांच हुई। सरकारी महाविद्यालयों में ऑनलाइन और गैर सरकारी महाविद्यालयों में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में फीस ली जा रही है।
24 तक होगी पीजी की ओपन काउंसलिंग
पीजी में दाखिला लेने के लिए भी महाविद्यालयों में ओपन काउंसलिंग चल रही है। दाखिला प्रक्रिया 24 अगस्त तक चलेगी। 24 अगस्त तक रोजाना 100 रुपये लेट फीस के साथ दाखिले होंगे। नए रजिस्ट्रेशन के लिए भी पोर्टल खुला है।
वैश्य कॉलेज में खाली सीट
बीए में 30, बीकॉम में 30, बीएससी फिजिकल साइंस में 176, बीएससी लाइफ साइंस में 30 सीटें खाली पड़ी है।
आईसी कॉलेज में खाली सीट
बीए में 22, बीए मेजर इन इकोनोमिक्स में 49, बीए मेजर इन इंग्लिश में 19, बीए मेजर इन हिंदी में 1, बीए मेजर इन साइकॉलोजी में 4, बीबीए में 2, बीकॉम में 164, बीसीए में 3, बीएससी लाइफ साइंस में 1, बीएससी फिजिकल साइंस में 134, मेजर इन मैथमेटिक में 10, मेजर फिजिक्स में 15 सीटें खाली हैं।
गौड़ कॉलेज में खाली सीट
बीए एडिड में 8, बीकॉम में 125, बीसीए में 44, बीएससी नॉन मेडिकल 99, बीएससी मेडिकल में 93 सीटें खाली हैं।
ओपन काउंसलिंग होगी
उच्चतर शिक्षा विभाग ने 30 अगस्त तक यूजी प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए पोर्टल को खोला है। ओपन काउंसलिंग के जरिए दाखिले किए जाएंगे। सभी दाखिले मेरिट के आधार पर होंगे।
-डॉ. जयपाल शर्मा, प्राचार्य गौड़ ब्राह्मण डिग्री कॉलेज
जाट कॉलेज में स्नातकोत्तर कोर्सों में 24 तक दाखिला पाएं
रोहतक। जाट कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में स्नातकोत्तर कोर्सों में ऑनलाइन दाखिले की अंतिम तिथि 24 अगस्त, 2024 है। कॉलेज में 9 स्नातकोत्तर कोर्सों में रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर दाखिला पा सकते हैं। प्राचार्या डॉ. शबनम राठी ने बताया कि एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमएससी फिजिक्स, एमएससी कैमिस्ट्री, एमएससी बॉटनी, एमएससी मैथ, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमकॉम, पीजीडीसीए, एमए भूगोल स्नातकोत्तर कोर्सों के प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी डीजीएचई की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। प्राचार्या डॉ. शनबम राठी ने बताया कि स्नातकोत्तर कोर्सों में रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए 24 अगस्त तक विद्यार्थी काउंसलिंग कमेटी से अपने कागजात की जांच करवाकर अपनी फीस भर सकते हैं। डॉ. शबनम राठी ने बताया कि सभी कोर्सों से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं जाट कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित किसी प्रकार की परेशानी आने पर कॉलेज में दाखिले की नोडल अधिकारी डॉ. मीनल मलिक से संपर्क कर सकते हैं।
https://vartahr.com/educations-anoth…in-ug-first-year/