• Sun. Dec 22nd, 2024

Weather : हरियाणा में रविवार से बदलेगा मौसम, सोमवार को हल्की बूंदाबांदी संभव

शनिवार को भिवानी शहर में छाई धुंध का दृश्य।शनिवार को भिवानी शहर में छाई धुंध का दृश्य।

Weather

  • कई जिलों में छाई धुंध, दृश्यता 10 से 15 मीटर तक रही
  • वाहन चालकों को हुई भारी परेशानी, रेंगते दिखे वाहन
  • किसानों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, फसलों को लाभ

Weather : भिवानी। प्रदेश में सूखी ठंड लोगों को कई दिनों परेशान कर रखा है। शनिवार को कई भिवानी, महेंद्रगढ़ और रोहतक समेत कई जिलाें में अलसुबह धुंध की चादर छाई रही। दृश्यता 10 से 10 मीटर तक दर्ज की गई। ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन एक दूसरे के पीछे लग कर गंत्तव्य तक पहुंचे। करीब 11 बजे के बाद ही धुंध से कुछ राहत मिली। दूसरी तरफ मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 22 दिसंबर से हवाओं कर रुख बदलने से मौसम में बदलाव आएगा। उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 22 दिसंबर रात्रि और 23 दिसंबर को मौसम परिवर्तनशील रहेगा। दक्षिणपश्चिमी क्षेत्रों में 23 दिसंबर को कुछ एक स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी या हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार बन रहे हैं। इसके बाद मौसम फिर खुश्क हो जाएगा।

किसानों के खिले चेहरे

शनिवार को धुंध छाने से किसानों के चेहरे खिल उठे। क्योंकि इस मौसम में धुंध गिरने से रबी फसलों में फायदा होगा। ठंड व धुंध से भूमि में नमी बनी रहती है, जिसकी वजह से गेहूं फसलों में अच्छा फुटाव होता है। फसलों में खुश्की नहीं आती और पौधों की बढ़वार का क्रम जारी रहता है। जमीन में पर्याप्त नमी बनाने के लिए किसान फसलों की सिंचाई करते हैं। अब धुंध शुरू होने के बाद भूमि में नमी बनी रहेगी और किसानों को फसलों की सिंचाई कम करनी पड़ेगी।

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक

चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि प्रदेश में 22 दिसंबर की रात्रि और 23 दिसंबर को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना बन रही है। लेकिन 24 से 26 दिसंबर तक मौसम खुश्क रहेगा। उत्तरी व उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को सूखी ठंड का सामना करना पड़ेगा। राज्य के कुछ क्षेत्रों में अलसुबह धुंध या स्मॉग रहने की संभावना भी बन रही है। 26 दिसंबर रात्रि से एक और पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में फिर बदलाव आएगा।

https://vartahr.com/weather-weather-…ssible-on-monday/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *