• Wed. Jan 22nd, 2025

Firing : फतेहाबाद में मुठभेड़, जठेड़ी गैंग के दो बदमाश मार गिराए

घटनास्थल पर निरीक्षण करते एसपी आस्था मोदी।घटनास्थल पर निरीक्षण करते एसपी आस्था मोदी।

Firing

  • एक पुलिसकर्मी को भी लगी गोली, दोपहर में हुई मुठभेड़
  • पेशी पर लाए कैदी को छुड़वाने साथियों के साथ आया बुआ का लड़का
  • जवाबी फायरिंग में दोनों मारे गए, मरने वालों में कैदी और हमलावर

Firing : फतेहाबाद। गांव बड़ोपल के पास स्थित एक ढाबे पर शुक्रवार दोपहर एक कैदी को छुड़ाने आए जठेड़ी गैंग के बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो बदमाश मारे गए, जबकि पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मरने वालों में जठेड़ी गैंग का सदस्य कैदी रवि और उसकी बुआ का लड़का अंकित शामिल हैं। फरीदाबाद पुलिस की टीम अपराधी को फतेहाबाद कोर्ट में पेश कर वापस ले जा रही थी, तभी बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। फतेहाबाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों बदमाशों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मारे गए हमलावर के पास मिर्च पाउडर के पैकेट मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका मकसद कैदी को छुड़ाने का था।

फरीदाबाद की जेल में बंद था रवि

शस्त्र अधिनियम के मामले में फरीदाबाद पुलिस जेल में बंद जठेड़ी गैंग के रवि नामक कैदी को पेशी के लिए शुक्रवार को फतेहाबाद कोर्ट लाई थी। कोर्ट में पेशी के बाद जब वे वापस लौट रहे थे तो गांव बड़ोपल के पास स्थित टॉप फैमिली ढाबे पर पुलिस कर्मचारियों ने लघुशंका के लिए गाड़ी रोक दी। बताया जा रहा कि इस दौरान रवि की बुआ का लड़का अंकित निवासी रोहतक अपने 3-4 साथियों के साथ गाड़ी में सवार होकर पहुंचा और 32 बोर की पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। अंकित द्वारा चलाई गई गोली फरीदाबाद पुलिस के कर्मचारी सुरजीत को लगी। वह घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों पर फायरिंग की। इसमें अंकित के सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि घायल हो गया। उसे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया। घायल पुलिस कर्मचारी सुरजीत का इलाज चल रहा है। मुठभेड़ में मारा गया कैदी सोनीपत जिले के गांव जागसी का रहने वाला था।

रवि पर 24 केस दर्ज

फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी ने बताया कि जठेड़ी गैंग के सदस्य रवि पर 28 केस दर्ज थे। शुक्रवार को उसकी बुआ का लड़का अंकित अपने साथियों के साथ रवि को पुलिस की कस्टडी से छुड़वाने आया था, लेकिन मुठभेड़ में दोनों मारे गए। पुलिस ढाबे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रहा है। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सारे फैक्ट्स की जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

https://vartahr.com/firing-encounter…hedi-gang-killed/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *