• Tue. Apr 22nd, 2025

Weather : भीषण गर्मी, सरकारी स्कूलों में बच्चों से धूप में 10 मिनट गतिविधियां करने के निर्देश

Byadmin

Apr 7, 2025

Weather

  • -प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के निर्देश, बच्चों को धूप में खड़ा रखना क्या होगा उचित
  • -मौसम विभाग ने किया तापमान को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
  • -क्या गर्मी के इस दौर में बच्चों को 10 मिनट सूर्य की धूप में खड़ा रखना उचित होगा

Weather : नारनौल। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक हरियाणा शिक्षा सदन पंचकूला की ओर से सभी सभी जिलों के प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को लिखित में निर्देश जारी किए है। जिसके अनुसार सभी स्कूलों में मौसम के अनुसार सुबह सूर्य की किरणों में 10 मिनट की गतिविधियां मनाने के संबंध में कहा गया है, ताकि लाभार्थियों के बीच प्राकृतिक विटामिन डी व बी 12 की खुराक का संश्लेषण हो सके। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक ने सभी प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए है, जिसके अनुसार सभी सरकारी स्कूलों में सुबह सूर्य की किरणों में 10 मिनट (मौसम के अनुसार) मनाने के लिए सभी छात्रों को शामिल किया जाए, ताकि प्राकृतिक विटामिन डी और बी 12 की खुराक का संश्लेषण हो सकें, लेकिन भीषण गर्मी के इस दौर में शिक्षा निदेशक के यह निर्देश अजब-गजब लग रहे है, क्योंकि एक तरफ लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है तथा जिले के साथ प्रदेश में भी कई स्थानों पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है। वहीं मौसम विभाग की ओर से भी गर्मी को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया जा चुका है। ऐसे में सवाल उठता है क्या गर्मी के इस दौर में बच्चों को 10 मिनट सूर्य की धूप में खड़ा रखना उचित होगा।

धूप में खड़े रखने का तर्क

आज कल बच्चों को धूप में समय बिताने का मौका काफी कम मिल पाता है। उनका ज्यादा वक्त स्कूल में क्लासरूम के अंदर बीतता है। वहीं घर आने के बाद भी ज्यादातर बच्चे मोबाइल या टीवी में बिजी हो जाते हैं। इस कारण बच्चों को जितना वक्त धूप में बिताना चाहिए, वे नहीं बिता पा रहे हैं। ऐसे में स्कूलों में बच्चों की ज्यादा से ज्यादा शारीरिक व खेलकूद की गतिविधियां ऐसी खुली जगहों पर करानी है, जहां धूप मिले। इससे विटामिन डी की कमी से होने वाली रिकेट्स समेत अन्य बीमारियों पर काबू पाया जा सकेगा।

https://vartahr.com/weather-scorchin…n-for-10-minutes/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *