Weather
- -सावन के आखिर में अच्छी बरसात के आसार
- -फसलों को हो रहा मौसम से फायदा
- -अभी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा
- -सप्ताह के अंत में एक बार फिर से बंूदाबांदी या बरसात की संभावना
Weather : रेवाड़ी। आसमान में बादल छाने के बाद होने वाली बूंदाबांदी गर्मी से कुछ हद तक राहत दिलाती है। आसमान साफ होते ही तेज धूप उमस भरी गर्मी का कारण बन जाती है। लोगों को अभी उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सप्ताह के अंत में एक बार फिर से बंूदाबांदी या हलकी बरसात होने की संभावना है। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा। तेज धूप निकलने के बाद वातावरण में उमस बन गई। हवा में नमी का स्तर 70 फीसदी तक रहने के कारण धूप निकलते ही चिपचिपाहट भरी गर्मी पसीना छुड़ाना शुरू कर देती है। नमीयुक्त वातावरण के कारण कूलरों की हवा भी बेअसर बनी हुई है। तेज धूप खिलने का असर तापमान पर पड़ रहा है। अधिकतम तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 35.5 डिग्री पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 0.5 डिग्रीकी वृद्धि के साथ 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पंद्रह दिन बाद तापमान 35.0 डिग्री के पार पहुंचा है, जिससे एक बार फिर गर्मी का प्रकोप लोगों को परेशान करने लगा है। अच्छी बारिश के बाद ही गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 26 जुलाई को एक बार फिर मौसम करवट ले सकता है। आसमान में बादलों के बीच हल्की बरसात या बंूदाबांदी हो सकती है। आाने वाले सप्ताह में अच्छी बारिश की संभावना भी जताई जा रही है। तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार देखने को मिलेगा।
बिजली की खपत में होने लगा इजाफा
बीते सप्ताह अच्छी बारिश होने के बाद बिजली की खपत में कमी आ गई थी। गर्मी बढ़ने के कारण एक बार फिर से बिजली की मांग बढ़ने लगी है। इस समय बिजली की दैनिक खपत 75 लाख यूनिट के आसपास पहुंच गई। आपूर्ति पर्याप्त होने के कारण अभी पावर कटों से राहत मिली हुई है। कृषि क्षेत्र में भी बिजली की मांग बढ़नी शुरू हो गई है। कुछ दिनों से बारिश नहीं होने के कारण किसानों ने नलकूपों से फसलों की सिंचाई शुरू कर दी है।