• Wed. Dec 18th, 2024

Andolan : हरियाणा में निकाला ट्रैक्टर मार्च, पंजाब में कल रेल रोकेंगे किसान

अंबाला में ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान।अंबाला में ट्रैक्टर मार्च निकालते किसान।

Andolan

  • किसान संगठनों की चेतावनी, डल्लेवाल को कुछ हुआ तो चार गुणा ताकत के साथ सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे
  • भाजपा सरकार ज्यादती कर रही, पंजाब के किसानों को अकेला न समझें
  • करनाल पहुंचे टिकैत बोले, सभी एकजुट हों, बंटोगे तो लुटोगे
  • हरियाणा भाजपा अध्यक्ष बड़ौली बोले, एमएसपी किसानों का हक
  • हम एमएसपी पर फसलें खरीद रहे, पंजाब में आप सरकार एमएसपी लागू करे
  • अनशन पर बैठे डल्लेवाल को साइलेंट अटैक का खतरा, शरीर कमजोर हो रहा

Andolan : अंबाला। शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनैतिक) के किसानों के समर्थन में हरियाणा के किसानों ने सोमवार को ट्रैक्टर मार्च निकाला। वहीं, पंजाब में 18 दिसंबर काे रेल रोको आंदोलन होगा। इस दौरान किसान रेलवे ट्रैक बाधित करेंगे। सोमवार को सैकड़ों ट्रैक्टरों पर सवार होकर किसानों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदेश के लगभग सभी जिलों में ट्रैक्टर मार्च मुख्य मार्गों से होकर गुजरा। जिला मुख्यालयों पर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने चेतावनी दी कि सरकार पंजाब के किसानों को अकेला न समझे। अंबाला में किसानों ने पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नायब सैनी का पुतला फूंका। शहीद भगत सिंह किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष अमरजीत सिंह मोहड़ी ने बताया कि खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 21 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। केंद्र सरकार उनकी सुध नहीं ले रही है। अगर डल्लेवाल को कुछ हुआ तो वह चार गुणा ताकत के साथ सरकार के खिलाफ मैदान में उतरेंगे और अपनी मांगे मनवाकर ही दम लेंगे।

राष्ट्रपति के सामने रख चुके मांग

डल्लेवाल राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर किसानों की मांगें उनके सामने रख चुके हैं। इस पत्र पर उन्होंने खुद अपने खून से साइन किए थे, लेकिन फिर भी भाजपा सरकार किसानों की मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। किसान एमएसपी गारंटी कानून समेत 13 मांगों को लेकर 10 महीने से आंदोलन कर रहे हैं। शांतिपूर्ण तरीके से वे दिल्ली जाना चाहते हैं, लेकिन हरियाणा सरकार ने उनके रास्ते में अवरोधक खड़े कर दिए हैं। निहत्थे किसानों पर आंसू गैस के गोले व प्लास्टिक की गोलियां चलाकर उन्हें जख्मी किया जा रहा है। इसके बावजूद सरकार किसानों को जबरन रोक रही है।

सभी किसान एकजुट

अमरजीत ने बताया कि पुलिस के हमले में सैकड़ों किसा जख्मी हो गए हैं। एक किसान मौत का शिकार हो गया है, जबकि कई किसानों के अंग भंग हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसानों को केंद्र सरकार अकेला न समझें। हरियाणा के किसान भी उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

शंभू रेलवे लाइन तीन घंटे बंद करेंगे

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 18 दिसंबर को 12 से तीन बजे तक चलने वाले रेल रोको आंदोलन चलेगा। शंभू रेलवे लाइन को भी तीन घंटे के लिए बंद किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो चाहे किसान यूनियन से भी न हो तो वो जहां-जहां पर लाइन दिख रही है वहां पर बैठकर अपनी वीडियो बना लें। उन्होंने कहा कि जहां भी रेलवे लाइन रोकनी है, इस बात का विशेष ध्यान रख लें कि रेलवे स्टेशन और फाटक पास होना चाहिए। उधर सोमवार को शंभू बॉर्डर से किसान नेता पंधेर राजपुरा व पटियाला के राजिंद्रा अस्पताल में उपचाराधीन किसानों का जायजा लेने पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *