• Fri. Nov 22nd, 2024

Team India : टीम इंडिया को मिला हेड कोच, गंभीर संभालेंगे कमान, द्रविड़ की जगह लेंगे

Gautam GambhirGautam Gambhir
  • गौतम गंभीर बने टीम इंडिया के नए हेड कोच

Team India : मंगलवार को टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल गया। तमाम अटकलों को सही साबित करते हुए बीसीसीआई ने पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर को टीम इंडिया की जिम्मेदारी दी है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने गंभीर के नाम का ऐलान किया। उन्होंने गौतम गंभीर को बधाई भी दी है। पिछले महीने तक ही गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे, उनके नेतृत्व में केकेआर ने आईपीएल 2024 का खिताब जीता था। गौतम गंभीर कोच के रूप में राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में टीम इंडिया की जीत के साथ ही अपना सफर खत्म किया था।
कोच के रूप में पहला दौरा 27 जुलाई से
गौतम गंभीर ने 2011 एकदिवसीय विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाई थी। भारत के कोच के रूप में गंभीर का पहला दौरा श्रीलंका का होगा जहां टीम 27 जुलाई से तीन टी20 और इतने ही एकदिवसीय मैच की श्रृंखला खेलेगी।
सेवा करना सबसे बड़ा सम्मान : गंभीर
नवनियुक्त मुख्य कोच गौतम गंभीर ने कहा कि प्रतिष्ठित पद पर रहते हुए ‘तिरंगे की सेवा करना बेहद सम्मान की बात’ होगी और वह टीम के लिए अच्छे नतीजे देने के लिए ‘अपनी पूरी ताकत लगा देंगे’। गंभीर ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘भारत मेरी पहचान है और अपने देश की सेवा करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है। मैं (टीम के साथ) वापस आकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं, भले ही एक अलग भूमिका में हूं। लेकिन मेरा लक्ष्य हमेशा की तरह वही है, हर भारतीय को गौरवांवित करना है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *