• Fri. Dec 19th, 2025

Stock Market Update : चार दिनों से गिरावट से उबरा बाजार, सेंसेक्स 447 अंक मजबूत

Stock Market Update

Stock Market Update

  • -सेंसेक्स 447.55 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929.36 अंक पर बंद
  • -150.85 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.40 अंक पर बंद

वैश्विक बाजारों में तेजी और विदेशी निवेशकों की लिवाली के बीच घरेलू शेयर बाजार चार दिनों की गिरावट के बाद शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुए। मानक सूचकांक बीएसई सेंसेक्स में 447 अंक की तेजी रही, जबकि एनएसई निफ्टी 151 अंक चढ़ गया। विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिका में नवंबर के खुदरा मुद्रास्फीति आंकड़े उम्मीद से कम रहने से फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में आगे और कटौती की उम्मीद मजबूत हुई है, जिससे निवेशकों का रुझान शेयरों की ओर बढ़ा।

– बीएसई(bse) का 30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स 447.55 अंक यानी 0.53 प्रतिशत चढ़कर 84,929.36 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 585.69 अंक बढ़कर 85,067.50 अंक तक पहुंच गया था।

-एनएसई का 50 शेयरों वाला मानक सूचकांक निफ्टी भी 150.85 अंक यानी 0.58 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,966.40 अंक पर बंद हुआ। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में कुल 338.3 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट रही जबकि निफ्टी को 80.55 अंक यानी 0.30 प्रतिशत का नुकसान हुआ।

– व्यापक बाजार में मझोली कंपनियों का बीएसई मिडकैप सूचकांक 1.26 प्रतिशत उछल गया जबकि छोटी कंपनियों का स्मालकैप सूचकांक 1.25 प्रतिशत की बढ़त में रहा। बीएसई पर सूचीबद्ध 2,731 शेयरों में तेजी रही, जबकि 1,444 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए और 156 अन्य अपरिवर्तित रहे। चौतरफा लिवाली के बीच सभी क्षेत्रवार सूचकांक बढ़त के साथ बंद हुए।

– अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया 54 पैसे मजबूत होकर 89.66 रुपये प्रति डॉलर (अस्थायी) के भाव पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों

– इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.40 प्रतिशत गिरकर 59.58 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *