Spying For Pakistan
- -ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ‘यात्री डॉक्टर’ यानी नवांकुर चौधरी का नाम भी सुर्खियों में
- -परिवार व आसपास के कुछ लोगों ने उससे जुड़ी चर्चाओं, खबरों को मात्र अफवाह बताया
- -हरियाणा पुलिस कर सकती है नवांकर चौधरी से पूछताछ, अभी आयरलैंड में है नवांकर
Spying For Pakistan : बहादुरगढ़। पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद ‘यात्री डॉक्टर’ यानी नवांकुर चौधरी का नाम भी सुर्खियों में है। लेकिन परिवार व आसपास के कुछ लोगों ने उससे जुड़ी चर्चाओं, खबरों को मात्र अफवाह बताया है। उनका कहना है कि वह निर्दोष है और जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। रोहतक मूल के नवांकुर का लिंक बहादुरगढ़ से है। आमतौर पर विदेशों तथा दूसरे शहर में घूमने वाले नवांकुर का परिवार यहां सेक्टर 9 में रहता है। सोमवार की देर रात को पुलिस भी उसके मकान पर गई थी और परिजनों से पूछताछ कर लौट गई। बाकी किसी तरह की कोई एजेंसी यहां जांच के लिए यहां नहीं आई है। दरअसल, पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार यू ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के साथ उसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोगों द्वारा उन फोटो का हवाला देकर तरह तरह के आरोप लगाकर उसे ट्रोल किया जा रहा है।
नवांकुर ने वीडियो जारी कर किया आरोपों का खंडन
हालांकि नवांकुर ने भी एक वीडियो जारी कर तमाम आरोपों का खंडन किया है। नवांकुर का कहना है कि वह फिलहाल आयरलैंड में है और उसने कुछ भी गलत नहीं किया है। जब भी इंडिया आउंगा तो जांच के लिए तैयार हूं। कुछ गलत हुआ तो बेशक पकड़कर जेल में डाल देना। उसने मीडिया पर चल रहे ट्रायल को भी दुर्भावनापूर्ण करार दिया है। खैर, असल हकीकत तो जांच के बाद ही सामने आ सकेगी। लेकिन परिजनों और आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने भी नवांकुर को लेकर चल रही खबरों तथा चर्चाओं को आधारहीन बताया है। पिता नवीन धनखड़ ने कहा कि नवांकुर किसी तरह का जासूस नहीं है।
वह अब तक 144 देशों में घूम चुका
वह एक कार्यक्रम में पाकिस्तान गया था और वह अब तक 144 देशों में घूम चुका है। उसे घूमने का शौक है। वह फिलहाल आयरलैंड में है। जब भारत लौटेगा तो पुलिस उससे पूछताछ कर सकती है। वहीं, डीसीपी मयंक मिश्रा ने कहा कि उसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, लेकिन अभी पाकिस्तान का जासूस होने जैसी कोई ऐसी जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि नवांकुर चौधरी एमबीबीएस डॉक्टर है। वर्ष 2015 में मद्रास मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की थी। उसे शुरु से ही यात्रा करने का शोक था। अपने इस शोक को पूरा करने के लिए उसने डॉक्टरी छोड़ी। फिर यूट्यूब पर यात्री डॉक्टर के नाम से चैनल बनाया। अब ट्रैव्लर व्लॉगर के रूप में उसकी विशेष पहचान है। यूट्यूब, इंस्टाग्राम सहित अन्य प्लेफार्म पर उसके काफी सब्सक्राइबर व फॉलोअर हैं।
https://vartahr.com/spying-for-pakis…s-in-bahadurgarh/