• Tue. Jul 8th, 2025

Spying For Pakistan :  हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से छह घंटे तक पूछताछ

Byadmin

May 20, 2025

Spying For Pakistan

  • -पाक के लिए जासूसी के आरोप में हिसार से हुई गिरफ्तारी
  • -मिलिट्री इंटेलिजेंस, एनआईए और आईबी ने की पूछताछ
  • -बैंक खातों की डिटेल भी खंगाल जा रही,
  • -यूट्यूब चैनल, वित्तीय लेन-देन और यात्रा विवरण की भी जांच
  • -ज्योति की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ व्हाट्सएप चैट भी मिली
  • -आईएसआई अफसर अली ने किया था ज्योति के घूमने-फिरने का बंदोबस्त

Spying For Pakistan : चंडीगढ़। हिसार की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए), गुप्तचर ब्यूरो (आईबी) और सैन्य खुफिया अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं, जिसे पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में हाल में हिसार से गिरफ्तार किया गया है। यह जानकारी पुलिस ने मंगलवार को दी। पुलिस ने बताया कि ज्योति मल्होत्रा के वित्तीय लेन-देन और यात्रा विवरण की भी जांच की जा रही है। सोमवार को एनआईए ज्योति को अपने साथ ले गई थी, जहां उससे 7 घंटे तक पूछताछ हुई। एनआईए को शक है कि ज्योति ने आईएसआई के साथ सीक्रेट इन्फॉर्मेशन शेयर की है। हालांकि ज्योति का कहना है कि उसका आईएसआई से कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने बताया कि हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा (33) ‘ट्रैवल विद जो’ नामक एक यूट्यूब चैनल चलाती है। उसे 16 मई को न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि ज्योति के खिलाफ आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।


घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ रहे

हिसार में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां ​​और सैन्य खुफिया अधिकारी भी ज्योति की यात्रा के विवरण की जांच कर रहे हैं, क्योंकि उसने कथित तौर पर पाकिस्तान, चीन और कुछ अन्य देशों की यात्रा की थी। घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने किन देशों की यात्रा की और किस क्रम में।

वित्तीय लेन-देन भी जांच

पुलिस ने कहा कि ज्योति की आय के ज्ञात स्रोत उसकी विदेश यात्राओं से मेल नहीं खाते। उसका वित्तीय लेन-देन भी जांच के दायरे में है। ज्योति के लैपटॉप का फोरेंसिक विश्लेषण किया जा रहा है और वह उन लोगों से भी पूछताछ करेगी जो यूट्यूबर के संपर्क में थे। हिसार के पुलिस अधीक्षक (एसपी) शशांक कुमार सावन ने रविवार को कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर ‘अपने सम्पर्क’ के तौर पर तैयार कर रहे थे।

पाक हैंडलर से चैट का खुलासा

ज्योति की पाकिस्तानी हैंडलर के साथ व्हाट्सएप चैट मिली है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आईएसआई ज्योति के जरिए भारत के रॉ एजेंट्स की मौजूदगी का पता लगाना चाहती थी। ज्योति और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के अधिकारी अली हसन के बीच हुई चैट का खुलासा हुआ है। इसमें हसन ने ज्योति से पूछा था कि जब वह अटारी बॉर्डर गई थी, तब उसे वहां कोई अंडरकवर पर्सन मिला था क्या। ज्योति और अली हसन ने इस मुद्दे पर लंबी बातचीत की थी। इसी वजह से ज्योति से पूछताछ में एनआईए शामिल हुई है।

यूट्यूब चैनल के वर्तमान में 3.87 लाख सब्सक्राइबर

ज्योति के यूट्यूब चैनल के वर्तमान में 3.87 लाख सब्सक्राइबर हैं। ज्योति 2023 में पाकिस्तान उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ ​​दानिश के संपर्क में आयी थी, जब वह पड़ोसी देश की यात्रा के लिए वीजा के लिए वहां गई थी। तेरह मई को भारत ने जासूसी में कथित रूप से लिप्त होने के आरोप में उच्चायोग में कार्यरत पाकिस्तानी अधिकारी एहसान को निष्कासित कर दिया था।

दानिश के संपर्क में थी

ज्योति पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिवसीय सैन्य संघर्ष के दौरान नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एक पाकिस्तानी अधिकारी दानिश के संपर्क में थी। मल्होत्रा ​​के पास सैन्य अभियानों से जुड़ी किसी भी जानकारी तक सीधी पहुंच नहीं थी, लेकिन वह सीधे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े लोगों के संपर्क में थी। यह आधुनिक युद्ध है जो सिर्फ सीमाओं पर नहीं लड़ा जाता। हमें एक नई कार्यप्रणाली का पता चला है, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से जुड़े व्यक्ति कुछ सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर को अपने साथ जोड़ने की कोशिश कर रहे थे।’

पंजाब से पकड़ी गई गुजाला

पुलिस जांच में पता चला है कि गुजाला (31), जिसे पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में मलेरकोटला जिले से गिरफ्तार किया था, फरवरी में एहसान के संपर्क में आयी थी। पुलिस ने बताया कि पड़ोसी देश जाने के लिए वीजा लेने हेतु जब वह पाकिस्तान उच्चायोग गई थी तब एहसान से मिली थी। पुलिस ने 11 मई को मलेरकोटला निवासी गुजाला और यामीन मोहम्मद को सेना के छावनी क्षेत्रों और वायुसैनिक अड्डों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को लीक करने में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया था।

https://vartahr.com/spying-for-pakis…ed-for-six-hours/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *