• Mon. Apr 21st, 2025

Sports :  सब-जूनियर राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबाॅल चैम्पियनशिप 21 मार्च से

Byadmin

Mar 16, 2025

Sports

  • -चैम्पियनशिप में रोहतक नेटबाल टीमें सभी वर्गों में भाग लेंगी
  • -बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा भिवानी में होगी प्रतियोगिता
  • -खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आए

 

Sports : रोहतक। जिला रोहतक नेटबॉल एसोसिएशन के प्रधान डॉ विष्णु दत्त शर्मा ने बताया कि प्रथम सब-जूनियर हरियाणा राज्य स्तरीय मिक्सड नेटबाल चैम्पियनशिप व तृतीय सब-जूनियर हरियाणा राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबाल चैम्पियनशिप (लड़के व लड़कियां) व तृतीय सिनियर हरियाणा राज्य स्तरीय फास्ट फाइव नेटबाल चैम्पियनशिप (पुरुष व महिला) 21 मार्च से 23 मार्च-2025 तक बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कलिंगा भिवानी में आयोजित होगी। इन चैम्पियनशिप में रोहतक नेटबाल टीमों सभी वर्गों में भाग लेंगी। इन चैम्पियनशिप के लिए ट्रायल 18 मार्च को सायं 1:30 तक स्वामी नित्यानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल ब्रह्मणवास, रोहतक में होगी, जिस खिलाड़ी का चयन होगा वह खिलाड़ी जिला रोहतक टीम कैंप का हिस्सा होगा।

ये खिलाड़ी ले सकेंगे भाग

इस ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग लेगा तृतीय सब जूनियर फास्ट फाइव नेटबॉल के लिए 29 मार्च -2009 व प्रथम सब-जूनियर मिक्सड नेटबॉल के लिए 31 मार्च -2009 के बाद का जन्म हो और 2024-25 नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है | खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आए| यह ट्रायल सिलेक्शन कमेटी की देखरेख में किया जाएगा| प्रथम सब जूनियर जिला रोहतक मिक्सड नेटबॉल चैम्पियनशिप व तृतीय सब-जूनियर जिला रोहतक फास्ट फाइव नेटबॉल चैम्पियनशिप (लड़के व लड़कीयों)‌ व तृतीय सीनियर जिला रोहतक फास्ट फाइव नेटबॉल चैम्पियनशिप (पुरुष व महिला) जो दिनांक 17 से 18 मार्च- 2025 को स्वामी नित्यानंद सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्रह्मणवास रोहतक में आयोजित होने जा रही है इन चैम्पियनशिप में ब्लॉकों की बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे और तृतीय सब जूनियर फास्ट फाइव नेटबॉल के लिए 29 मार्च -2009 व प्रथम सब-जूनियर मिक्सड नेटबॉल के लिए 31 मार्च -2009 के बाद का जन्म हो और 2024-25 नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का रजिस्ट्रेशन नंबर अनिवार्य है| खिलाड़ी अपना जन्म प्रमाण-पत्र व आधार कार्ड साथ लेकर आए वही खिलाड़ी इन चैम्पियनशिप में हिस्सा ले सकता है।

https://vartahr.com/sports-sub-junio…ip-from-march-21/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *