• Tue. Oct 14th, 2025

Sports : पंजाब स्टेट पावर ने जीती बैडमिंटन चैंपियनशिप

Byadmin

Sep 27, 2025 #inda, #Sports

Sports

-ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की 47वीं बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न
-समापन समारोह के अवसर पर डीएचबीवीएन के डायरेक्टर फाइनेंस रतन वर्मा ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार

Sports : हिसार। हरियाणा पावर स्पोर्टस ग्रुप की मेजबानी में विद्युत नगर स्थित बैडमिंटन नर्सरी में संपन्न हुई ऑल इंडिया इलेक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की तीन दिवसीय 47वीं बैडमिंटन टूर्नामेंट में पंजाब स्टेट पावर ने चैंपियनशीप का खिताब अपने नाम किया। विद्युत नगर बैडमिंटन नर्सरी में इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डायरेक्टर फाइनेंस रतन वर्मा ने शिरकत की और ऑल इंडिया स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एडवाइजर व हिमाचल स्टेट पावर के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज डडवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। समापन समारोह के अवसर पर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के डायरेक्टर फाइनेंस रतन वर्मा ने और विशिष्ट अतिथि पंकज डडवाल ने विजेताओं में ईनाम वितरित किए। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि रतन वर्मा ने कहा कि आपके पदक और ट्रॉफी जीतने आपके समर्पण और मेहनत का प्रतीक हैं और उतने ही आप सभी प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन के लिए भी सराहनीय है।

महिला डबल्स मुकाबला महाराष्ट्र डिस्कॉम की जोड़ी ने जीता

हरियाणा पावर स्पोर्ट्स के सेक्रेटरी व उपमंडल अधिकारी सुनील वर्मा ने अंतिम परिणाम जारी करते हुए बताया कि महिला डबल्स मुकाबलों में महाराष्ट्र डिस्कॉम की जोड़ी चैतरा व रितिका प्रथम, हरियाणा पावर से रजनी व उर्मिला द्वितीय और महाराष्ट्र जेंन्को से करुणा व लक्ष्मी की जोड़ी तृतीय स्थान पर रही। महिला एकल मुकाबलों में टाटा पावर से मिछेल्ल प्रथम, महाराष्ट्र डिस्कॉम से अनीता द्वितीय और गुजरात ऊर्जा निगम से ज्योति तृतीय स्थान पर रही। महिला टीम मुकाबलों में महाराष्ट्र डिस्कॉम प्रथम, गुजरात ऊर्जा निगम से द्वितीय और राजस्थान ऊर्जा निगम ने तृतीय स्थान पर रहे। पुरुष डबल्स मुकाबलों में पंजाब स्टेट पावर के हरमिंद्र व लखविंद्र प्रथम, हरियाणा पावर से सुरेन्द्र व वीरेंद्र की जोड़ी द्वितीय और महाराष्ट्र ट्रांसको से दानेश्वर व राहुल तृतीय स्थान रहे। पुरुष एकल मुबल में पंजाब स्टेट पावर से हरमीन्दर प्रथम, लखविंदर द्वितीय और रक्षित तृतीय स्थान रहे। पुरुष टीम मुकाबलों में पंजाब स्टेट पावर ने प्रथम, उत्तर प्रदेश द्वितीय और महाराष्ट्र डिस्कॉम ने तृतीया स्थान प्राप्त किया।

यह रहे उपस्थित

इस अवसर पर बिजली निगम की डायरेक्टर प्रोजेक्ट व टूर्नामेंट की ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन इंजीनियर विनीता सिंह, बिजली निगम के मुख्य प्रशासन रजनीश गर्ग, चीफ ऑपरेशन राजेंद्र सभरवाल, अधीक्षक अभियंता विजेंदर लाम्बा, राजकुमार जाजोरिया, कार्यकारी अभियंता राजेश, हरियाणा पावर स्पोर्ट्स ग्रुप के जनरल सेक्रेटरी व बैडमिंटन नर्सरी के कोच सुरेन्द्र कुमार, सुदीप बामल, सुरेंद्र रेड्डू, उपमंडल अधिकारी दीपक चौहान, राम कटारा, सागर पुलानी, नगेंद्र मलिक, बलजीत बेनीवाल, अमित, संदीप, मनदीप, राजेश, नरेंद्र, मंजीत, परवीन सहित वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *