• Mon. Oct 13th, 2025

Sports

  • -कोच अनिल धनखड़ ने अकादमी के लिए बॉक्सिंग रिंग का पूरा सेट दिया
  • -विशाल पंघाल ने 51,000 रुपये अकादमी को विकसित करने के लिए दिए

रोहतक। गांव मायना में रविवार को बॉक्सिंग अकादमी का उद्घाटन हुआ। अकादमी का नाम जय बाबा पाल नाथ बॉक्सिंग अकादमी रखा गया है। कार्यक्रम में मुख्य अथिति बाबा बालक नाथ, कोच अनिल धनखड़ और विशाल पंघाल रहे। इस मौके पर कोच अनिल धनखड़ ने अकादमी के लिए बॉक्सिंग रिंग का पूरा सेट दिया। वहीं, विशाल पंघाल ने 51,000 रुपये की नकद राशि अकादमी को विकसित करने के लिए दी है। उन्होंने कहा कि इससे बच्चों को बड़ी मदद मिलेगी और वे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर प्रदेश का मान बढ़ाएंगे। वहीं, कोच नवीन खोखर ने बच्चों के लिए 50 जोड़ी गलव्ज भेंट किए। वहीं, विनेश लाकड़ा ने कहा कि जो भी बच्चा अकादमी में अभयास करेगा उसे फूड सप्लीमेंट फ्री में दिया जाएगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर प्रवीण सरपंच, अनिल ब्लॉक समिति मेंबर, संजु कोच, बबलू लाकड़ा, प्रदीप लाल, विनोद पहलवान, देवेंद्र फौजी, मीनू फौजी, जसवीर मास्टर, रामकुमार टोलेदार, प्रकाश मास्टर, महावीर पेशी और बिजेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *