Sonipat News
- बाबा कलीनाथ की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद
- बाबा से कभी कोई खाली हाथ नहीं गया
- सबसे पहले हवन किया, पूरे गांव के लोग शामिल हुए
- बाबा कलीनाथ का जन्म मलिकपुर गांव में 1902 में हुआ
- 1978 में अचानक बाबा कलीनाथ विलुप्त हो गए
Sonipat News : रविवार को गांव मलिकपुर स्थित बाबा कलीनाथ की कुटी पर वार्षिक भंडारा लगाया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों से आए लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही बाबा कलीनाथ की पूजा अर्चना की। बाबा कलीनाथ के प्रति गांव में अटूट श्रद्धा व विश्वास है। ऐसी मान्यता है कि बाबा कलीनाथ की सेवा करने वाले कभी उनके स्थान से खाली हाथ नहीं गए। बाबा कलीनाथ की कुटी पर सबसे पहले हवन किया गया। ग्रामीणों ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन करके आहुति डाली और विश्व कल्याण की कामना की। इसके बाद घेवर के प्रसाद का भंडारा लगाया गया।
कई गांवों के लोग पहुंचे
मलिकपुर समेत विभन्नि गांवों से काफी संख्या में आए श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। महंत धर्मराज ने बताया कि बाबा कलीनाथ का जन्म मलिकपुर गांव में 1902 में हुआ था। 1978 में अचानक बाबा कलीनाथ विलुप्त हो गए थे। ऐसा माना जाता है कि वे आज भी मलिकपुर गांव में हैं। बाबा कलीनाथ अपने आशीर्वाद, चमत्कारों और जनकल्याण के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसद्धि थे। इस दौरान विनोद आढ़ती, संदीप त्यागी, जसबीर त्यागी, लीलू ब्यास, कृष्ण, सतपाल कौशिक, पं. रामेश्वर, प्रवीन पटवारी, सचिन त्यागी, मास्टर सुरेश, ओमप्रकाश सैनी, जितेंद्र, डॉ. राकेश समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
https://vartahr.com/sonipat-news-3/