• Fri. Dec 27th, 2024

Sonipat : धुंध और स्मॉग के कारण थमी ट्रेनों की रफ्तार, समय की पटरी पर खरी नहीं उतर रही रेलगाड़ियां

धुंध के कारण लोग हो रहे परेशान।धुंध के कारण लोग हो रहे परेशान।

Sonipat

  • कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली सुपरफास्ट रद्द, कई ट्रेन लेट
  • अलग अलग हाइवे पर भी वाहनों के थमे पहिये
  • कई एक्सप्रेस, मेल और सवारी गाड़ियां चल रही हैं देरी से, यात्री परेशान

Sonipat : सोनीपत। लगातार कोहरे और धुंध की वजह यातायात व्यवस्था समय के लिहाज से पेटरी होती जा रही हैं। विशेषतौर पर रेलगाड़ियां देरी से चल रही हैं। वहीं अलग अलग हाइवे पर भी वाहनों की रफ्तार में कमी दर्ज की जा रही है। रविवार के साथ सप्ताह तो समाप्त हो गया, लेकिन पांचवें दिन भी लगातार रेलवे यातायात पूरी तरह से प्रभावित दिखाई दिया। रविवार को पठानकोट से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस जहां रद्द रही। वहीं हावड़ा से कालका जाने वाली गाड़ी संख्या 12311 नेताजी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से साढ़े छह घंटे की देरी से चली। इसके अलावा अन्य कई मेल, एक्सप्रेस व सवारी गाड़ियां एक से डेढ़ घंटे तक की देरी से चली। जिस कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम में आए परिवर्तन से इस बार लोगों को नवंबर माह में ही कोहरे का सामना करना पड़ रहा है। पांचवें दिन रविवार को जिला कोहरे की चादर से ढका रहा। दृश्यता भी करीब 50 मीटर तक रह गई थी। जिस कारण हाईवे पर वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ी। दृश्यता कम होने से वाहन एक-दूसरे के पीछे रेंगते हुए चल रहे थे। वहीं ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रही। जिस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। ट्रेनों का परिचालन देरी से होने के कारण सबसे अधिक परेशानी दैनिक यात्रियों को उठानी पड़ रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोहरे का असर बरकरार रहेगा। ऐसे में लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों के देरी से चलने का सिलसिला जारी रह सकता है।

 

तापमान में आई कमी

मौसम मे परिवर्तन लगातार जारी है। रविवार को जिले के अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है। जबकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है। जिले का अधिकतम तापमान 25.4 और न्यूनतम 14.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एक दिन पहले जिले का अधिकतम तापमान 30.1 और न्यूनतम 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिन भर छह किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलती रही।

 

इन ट्रेनों का परिचालन रहा बाधित

जिले में कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। पठानकोट से दिल्ली जाने वाली गाड़ी संख्या 22430 दिल्ली सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द रही, वहीं हावड़ा से कालका जाने वाली 12311 नेताजी एक्सप्रेस 6:30 घंटे की देरी से चल रही है। इसके अलावा गाड़ी संख्या 11057 अमृतसर एक्सप्रेस 4:25 घंटे, 03309 गरीब रथ फेस्टीवल स्पेशल 3:36 घंटे, 14508 बठिंडा एक्सप्रेस, 2:00 घंटे, 11078 झेलम एक्सप्रेस 2:10 घंटे, 12920 मालवा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1:20 घंटे, 12459 अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस 1:36 घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 1:06 घंटे, 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली मेमू 1:25 घंटे, 04178 केडीएम सवारी गाड़ी 1:24 घंटे सहित कई ट्रेनें एक से डेढ़ घंटे तक की देरी से चली। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

 

गिर रहा पारा

रपहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। जिस कारण अब मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान में गिरावट आ रही है। हवाओं की गति धीमी होने व प्रदूषण अधिक होने के कारण स्मॉग की स्थिति बनी हुई है, प्रदूषण भी बढ़ रहा है। आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान गिरावट आने की संभावना है। -डॉ. प्रेमदीप, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केंद्र, जगदीशपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *