• Sun. Dec 21st, 2025

rupee

  •  घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान
  • अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 90.00 प्रति डॉलर पर खुला

मुंबई। घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुझान और विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी के बीच रुपया बुधवार को नौ पैसे टूटकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.96 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

-अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 90.00 प्रति डॉलर पर खुला। फिर कारोबार के दौरान लुढ़कर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.10 पर आ गया। कारोबार के अंत में 89.96 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.87 पर बंद हुआ था।

-अमेरिकी डॉलर-भारतीय मुद्रा का हाजिर भाव 89.70 से लेकर 90.30 तक रहने का अनुमान है।

-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत में प्रगति हो रही है। उन्होंने कहा, ‘‘उनके साथ बातचीत लगातार आगे बढ़ रही है। हम द्विपक्षीय व्यापार समझौते की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’

-छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 99.12 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 275.01 अंक फिसलकर 84,391.27 अंक पर जबकि निफ्टी 81.65 अंक की गिरावट के साथ 25,758 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 62.10 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

Why did the rupee fall today ?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *