• Fri. May 9th, 2025

Rohtak pgims : हेल्थ यूनिवर्सिटी बीएलएस और एएलएस के कोर्स करवाएगा

Rohtak pgims

  •  कई मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों के साथ बैठक में फैसला
  • रोहतक में अगस्त से शुरू हो हो सकते हैं दोनों कोर्स

 

Rohtak pgims : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय(हेल्थ यूनिवर्सिटी) जल्द बीएलएस और एएलएस कोर्स भी करवाएगा। बताया जा रहा है कि अगस्त से यह कोर्स शुरू हो जाएगा। इसके लिए स्वर्ण जयंती सभागार में कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब, डीन एकेडमिक अफेयर्स डॉ. ध्रुव  चौधरी सहित कई मेडिकल कॉलेजों के अधिकारियों की बैठक हुई। कोर्स को वैलिडेट करवाने के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल, शहीद हसन खान मेडिकल कॉलेज मेवात, खानपुर मेडिकल कॉलेज, आदेश, वर्ल्ड, एनसी, ईएसआईसी मेडिकल कालेजों के अधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया।

 

rohtak pgims
rohtak pgims

 

यह बोली बोली कुलपति

कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने कहा कि एनएमसी की नई गाइडलाइन के अनुसार पीजी की शिक्षा के दौरान यह कोर्स जरूरी है। निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने विश्वविद्यालय का एक कोर्स मॉड्यूल बनाने के लिए डॉ. ध्रुव चौधरी, डॉ. कुंदन मित्तल, डॉ. सुरेश सिंघल, डॉ. प्रशांत कुमार की टीम को बधाई दी और कहा कि उन्होंने इतने कम समय में मेहनत करके जो इस कोर्स की रूपरेखा तैयार की है, उससे पूरे प्रदेश व आसपास के क्षेत्रों के पीजी छात्रों को राहत मिलेगी।

कोर्स जरूरी करना होगा

डॉ. चौधरी ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए अब बीएलएस और एसीएलएस कोर्स जरूरी कर दिया है। अभी तक बहुत सी नेशनल और इंटरनेशनल सोसायटी हैं जो अपने-अपने कोर्स की ट्रेनिंग करवाते हैं, लेकिन कोर्स महंगा होने के कारण पीजी छात्रों को परेशानी न आए इसके लिए बीएलएस और एसीएलएस कोर्स का मॉड्यूल तैयार किया गया है।

सर्टिफिकेट दिए जाएंगे

डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी का मानना था कि यह कोर्स ज्यादा से ज्यादा वीडियो व हैंड्स ऑन के माध्यम से करवाया जाएगा। कोर्स के पूरा होने के बाद यूएचएस सर्टिफिकेट देगी। यह पीजी के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि कोर्स के बाद ट्रेनर तैयार किए जाएंगे।  जो रेगुलर तौर पर पीजी के लिए ट्रेनिंग प्रदान करेंगे। इसके बाद सभी यूजी व अन्य स्पेशिलिटी के लोगों को भी यह कोर्स करवाया जाएगा। इस अवसर पर डीन डॉ. कुलदीप सिंह लालर, डॉ. सुशीला तक्षक, प्राचार्य डॉ. संजय तिवारी, डॉ. सुरेश सिंघल, डॉ. कीर्ति, डॉ. ममता, डॉ. आरती, डॉ. राकेश मित्तल, डॉ. पूनम, डॉ. विवेक मलिक उपस्थित रहे।

https://vartahr.com/rohtak-pgims/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *