Rohtak News
- -50 विधार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपने-अपने मनोभावों को सुंदर अभिव्यक्ति प्रदान की
- -प्राचार्य डॉ सतेन्द्र पावडिया ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा की
- -बोले, इस तरह की गतिविधियों से विधार्थियों का मानसिक विकास होता है
रोहतक। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किए गए सेवा पखवाड़ा मुहिम के तहत् छोटूराम बहुतकनीकी, रोहतक में पोस्टर मेकिंग, निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। जिसमें लगभग 50 विधार्थियों ने रंगों के माध्यम से अपने-अपने मनोभावों को सुंदर अभिव्यक्ति प्रदान कर सभी का मन मोह लिया। प्राचार्य डॉ सतेन्द्र पावडिया ने सभी प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियों से विधार्थियों का मानसिक विकास होता है एवं बच्चों में अपने देश के प्रति प्रेम, एकता अखंडता और संप्रभुता की भावना जागृत होती है। निर्णायक मंडल में डा सुखबीर किनहा, डा नीलम मलिक, प्रियंका शर्मा, आशिमा रहे। इस प्रतियोगिता का आयोजन मनीषा हुड्डा (कन्वेनर ) के द्वारा किया गया। पोस्टर मेकिंग में प्रिंस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रशव ने प्रथम स्थान और रंगोली प्रतियोगिता में सुशांत एवं ध्रुव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट आलोक कुमार, अजेता, विजेता, अमरजीत छिक्कारा, इज्जा उपस्थित रहे।