• Thu. Dec 12th, 2024

Rohtak News : रोहतक विधायक के खिलाफ दलित समाज का गुस्सा फूटा

mla कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते दलित समुदाय के लोग।कांग्रेस विधायक के खिलाफ प्रदर्शन करते दलित समुदाय के लोग।

Rohtak News

  • विभिन्न संगठनों से विधायक का पुतला फूंका
  • पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर बोले, कांग्रेस दलित विरोधी
  • विधायक और उनका बेटा माफी मांगें
  • दलित समाज को कमजोर ना समझे कांग्रेस

Rohtak News : रोहतक। रोहतक से मौजूदा विधायक भारत भूषण बत्रा, उनके सुपुत्र सिद्धार्थ बत्रा और अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ दलित समाज का विरोध ओर तेज हो गया है। बुधवार को सैकड़ो की संख्या में दलित समाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर विधायक बत्रा का पुतला फूंका। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सहकारिता मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि पिता पुत्र को माफी मांगनी चाहिए। दलित बहन का अपमान बर्दाश्त नहीं होगा। जब तक माफी नहीं मांगेंगे, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी

प्रदर्शन में शामिल लोगों ने कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा मुर्दाबाद, विधायक बत्रा मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ग्रोवर ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से दलितों की विरोधी रही है। हुड्डा सरकार के समय दलितों पर अनेक अत्याचार हुए। हालत यह हो गई थी कि दलितों को हरियाणा तक छोड़ना पड़ गया था। कांग्रेस शासन के गुंडाराज को आज भी लोग याद करते हैं तो कांप उठते हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने संविधान बदलने और आरक्षण खत्म करने का झूठा फैलाया। जनता कांग्रेस के हर झूठ को पहचानने लगी है।

एक दलित की बेटी घेरकर रखना अंबेडकर का अपमान

कलानौर से पूर्व विधायक सरिता नारायण, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूरजमल किलोई ने कहा कि एक दलित की बेटी को इस तरह घेर कर रखना डॉक्टर अंबेडकर जी का अपमान करना है। समाज इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात कहने का अधिकार है, लेकिन जिस तरह रेलवे रोड पर कांग्रेस के लोगों ने एक महिला को घेर लिया था, वह बेहद शर्मनाक है। पूर्व मेयर रेनू डाबला, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश बागड़ी, भाजपा नेता मोहित धन्वंतरी, भाजपा नेत्री कविता इंदौरा, पार्षद डिंपल जैन, दलित नेता सोनू मोरवाल, पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश चौधरी, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष दीपू नागपाल, रमेश बोहर समेत अनेक दलित नेताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की। इससे पहले, सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने संविधान की प्रतियां लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया।

यह है मामला

आपको बता दें कि मौजूदा विधायक से जनहित से जुड़े सवालों के जवाब पूछे गए थे। इससे संबंधित एक पप्लेंट रोहतक के रेलवे रोड बाजारों में वितरित किया जा रहा था। तब अचानक विधायक पुत्र और उनके करीब 100 समर्थक कार्यकर्ताओं ने दलित बेटी रानी किराड़ को घेर लिया था। उनसे चुनरी उतारने तक को कहा।

https://vartahr.com/rohtak-news-dali…ainst-rohtak-mla/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *