Rohtak News
- -13 अक्टूबर तक देने हैं 9 सवालों के जवाब, विद्यार्थियों को खुद ही महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने दिया समय
- मामला कुलपति आवास परिसर में गमला फैक्ट्री का
रोहतक। गत 19 सितंबर को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के छात्र कुलपति के आवास में जबरन घुस गए थे। इन छात्रों के साथ यूनिवर्सिटी क्या कार्रवाई करे, यह तय करने की जिम्मेदारी यूनिवर्सिटी के संवैधानिक पद पर कार्य कर रहे एक प्रोफेसर को दी गई। इनके साथ कुछ और सदस्य भी हैं। लेकिन इन्होंने मामले को लेकर अभी तक ज्यादा संवेदनशीलता नहीं दिखाई थी। शुक्रवार सुबह यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर को फटकार लगाई तो शाम तक मामले की अंतिम रिपोर्ट अधिकारियों के यहां-वहां से होते हुए आला-अफसरों के पास पहुंच गई। बताया जा रहा है कि इस रिपोर्ट में छात्रों की यूनिवर्सिटी में एंट्री बैन करने की सिफारिश की गई है। इधर, यूनिवर्सिटी के गमला प्रकरण को लेकर एचफूक्टो के प्रधान डाॅ. विकास सिवाच ने कहा कि हमारे संगठन ने तीन सदस्यीय कमेटी जांच बनाई थी। इस कमेटी में एक दूसरे विश्वविद्यालय के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी भी हैं। सिवाच ने बताया कि गठित वीसी कोठी का निरीक्षण करे, इसकी अनुमति अभी तक नहीं दी गई है। कमेटी यह जांच करती कि वीसी की कोठी पर गमला फैक्ट्री थी, या नहीं। वहीं मडूटा प्रधान सिवाल ने कहा कि छात्रों पर यूनिवसिर्टी कार्रवाई कर रही है तो फिर विश्वविद्यालय को यह स्पष्ट करना चाहिए कि गमले क्यों बनाए जा रहे थे
30 को पेश हुए थे विद्यार्थी
जिन छात्रों पर वीसी आवास परिसर में घुसने के आराेप थे, उन्हें अपना पक्ष 29 सितंबर को रखना था। इसके लिए छात्र पहुंचे भी, लेकिन छात्रों ने अनुरोध किया था कि उन्हें जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया जाए। विद्यार्थियों की बात स्वीकार कर ली। लेकिन ये शुक्रवार को एक अधिकारी से आला-अधिकारी ने पूछा कि मुझसे पूछे बिना छात्रों को 15 दिन का समय क्यों दिया। सूत्र बताते हैं कि आला अधिकारी अपने अफसर पर भड़के हुए थे। अफसर को आदेश दिए गए कि उन्हें तो तुरंत रिपोर्ट चाहिए। इतने सुनते ही अफसर ने अंतरिम रिपोर्ट सौंप दी।
ये हैं 9 सवाल
-19 सितंबर को करीब 11.50 बजे कुलपति आवास पर क्यों गए
-क्या आपको किसी अधिकारी/कार्यालय द्वारा कुलपति से मिलने का समय दिया था
-सुरक्षा गार्डों को धक्का देकर जबरन कुलपति के आवास का मुख्य द्वार क्यों खुलवाया, एक गार्ड को कसकर पकड़ लिया, जिससे वह ड्यूटी नहीं कर पाए।
-बाहरी छात्रों/लोगों कुलपति के आवास में प्रवेश करने के लिए क्यों कहा
-कुलपति के आवास के अंदर आपके साथ कौन से छात्र/बाहरी लाेग थे
-कुलपति आवास पर किसने कस्सी उठाई और ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी को धमकाया
-निवास के अंदर किन स्थानों पर गए और कितने समय तक रहे
-पिछला गेट जो बरामदे में खुलता है, उसे धक्का देने के पीछे क्या मकसद था
-करीब 11 बजकर 50 मिनट से 12.30 तक वीसी आवास में रहने के दौरान नारे क्यों लगाए
