• Tue. Oct 14th, 2025

rohit godara-goldy brar gang : रोहतक व गाजियाबाद में पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़, दो की मौत, दो घायल

rohit godara-goldy brar gang

  • गाजियाबाद में दिल्ली, यूपी व हरियाणा एसटीएफ की रोहित गोदाना व गोल्टी बराड़ गैंग के बदमाशों से मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाशों की मौत,
  • एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग का मामला
  • रोहतक के कारौर गांव के पास मुठभेड में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल,
  • पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में करवाया भर्ती

rohit godara-goldy brar gang : हरियाणा के रोहतक व यूपी के गाजियाबाद में बुधवार देर शाम बदमाशों व पुलिस के बीच हुई मुठभेड में दो बदमाशों की मौत व दो के घायल होने की सूचना है। मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एक जवान के भी घायल होने की सूचना है। यूपी के गाजियाबाद में हरियाणा, दिल्ली व यूपी एसटीएफ की संयुक्त मुठभेड़ में गोली लगने से घायल रोहित गोदारा व गोल्टी बराड गैंग के दोनों बदमाशों की मौत हो गई। रोहतक के कारौर गांव के पास रोहतक पुलिस व बदमाशों की मुठभेड़ में गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें गिरफ्तार कर पुलिस ने उपचार के लिए पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया। पुलिस अब पुलिस के साथ मुठभेड में शामिल बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।

फील्म अदाकारा दिशा पटानी के घर फायरिंग का मामला

पिछले दिनों यूपी के बरेली में फील्म अदाकारा दिशा पटानी के घर पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। रोहित गोदारा व गोल्डी बराड गैंग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली थी। जिसमें दिशा पटानी की बहन द्वारा कथा वाचक अनिरूद्धाचार्य को लेकर की गई टिप्पणी का प्रतिशोध बताया गया था। घटना के समय दिशा पटानी के पिता घर पर ही मौजूद थे। इसी मामले में यूपी, हरियाणा व दिल्ली एसटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते बुधवार देर शाम गैंग के दो बदमाशों की गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी मुठभेड़ हुई। दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। एक पुलिस जवान भी गोली लगने से घायल हो गया। जिनकी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई।

फतेहाबाद में पुलिस स्कार्ट पर हमले में शामिल

एडीपी अमिताभ यश ने बताया कि रविंद्र के खिलाफ हरियाणा में अलग अलग स्थानों पर पांच मुकदमें दर्ज हैं। रविंद्र 20 दिसंबर 2024 में फतेहाबाद में पुलिस स्कार्ट पर हमला कर आरोपी रवि जागसी को छुड़वाने की कोशिश में रहा था। अरूण का रिकार्ड अभी खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि जैसे ही पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने पुलिस जीप पर तीन गन शॉट दागे।

एक रोहतक तो एक सोनीपत का रहने वाला

हरियाणा, दिल्ली व यूपी एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में मारे गए बदमाशों की पहचान रोहतक के काहनी निवासी रविंद्र व इंडियन कॉलोनी गोहाना रोड सोनीपत निवासी अरूण के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रविंद्र व अरूण गैंग के सक्रिय सदस्य थे तथा दोनों गैंगस्टरों के कहने पर फील्म अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग में सीधे शामिल थे।

रोहतक में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल

गांव कारौर के पास पुलिस के साथ मुठभेड में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। बदमाशों की पहचान सोनीपत के गंगाना गांव निवासी 21 वर्षीय आशीष और रोहतक के खेरेंटी गांव निवासी अंकित के रूप में हुई है। पुलिस अब रोहतक पीजीआई में दाखिल दोनों बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड खंलागने में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *