Ramayana
- -रामायण महोत्सव 4.0 में रविवार 6 अप्रैल को चर्चा होगी
- -चेतना के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने दी जानकारी
Ramayana : नई दिल्ली। भारत की रग-रग में राम क्यों बसे हैं ? हर मन में विराज कर समाज को हर भारतवासी को मर्यादित कौन रखता है? नीति, आचरण, आदर्श, स्वावलंबन, स्वाभिमान, त्याग, समर्पण के उच्च मानकों ने हिंदू संस्कृति को सर्वव्यापी, सर्वकालिक सनातन रूप में कैसे स्थापित किया? ऐसे अनेक बिंदुओं पर रोहिणी, नई दिल्ली में भारत के शाश्वत मूल्यों को समर्पित देश की प्रमुख संस्था चेतना ( सुरभि सनातन की ) के विशेष कार्यक्रम रामायण महोत्सव 4.0 में रविवार 6 अप्रैल को चर्चा होगी। चेतना के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय कवि राजेश चेतन ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज अपने व्याख्यान में भगवान राम के विविध कल्याणकारी रूपों, दीक्षाओं, संदेशों के प्रत्यक्ष एवं परोक्ष प्रयोजनों, निहितार्थों पर प्रकाश डालेंगे।
यह बोले चेतन
राजेश चेतन ने बताया कि दिल्ली के कला व संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार एवं डीडी न्यूज के एंकर अशोक श्रीवास्तव, जीवन जीने की कला का मर्म समझाने वाले बाबा व्यास जी, कथावाचक स्वामी संजय प्रभाकरानंद, उत्तराखंड हनुमान धाम के संस्थापक अध्यक्ष विजय जी, लेखक व रंगकर्मी अतुल सत्य कौशिक, लोकप्रिय कवि दीपक सैनी व अमित शर्मा, अंतरराष्ट्रीय कथक नर्तक विश्वदीप शर्मा, प्रेरक व्यक्तित्व अनिल जोशी, राकेश शर्मा व डा. आदित्य शुक्ल के संबोधन से जो निष्कर्ष निकलेगा, निश्चित रूप से वह किसी बौद्धिक, वैचारिक व आत्मीय अमृत से कम नहीं होगा। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन जाने माने उद्यमी पवन कंसल का होगा।
https://vartahr.com/ramayana-there-w…mayana-on-sunday/