• Sun. Dec 1st, 2024

Raging : रात 12 बजे जूनियर्स को बुलाया, लाइट, खिड़की, दरवाजे बंद कर किया प्रताड़ित

रायपुर एम्स।रायपुर एम्स।

Raging

  • -एम्स मंे सीनियर्स ने जूनियर्स की ली रैिगंग, कई घबराकर हुईं बेहोश
  • -कड़ाके की ठंड में कैंपस में खड़ा कराया गया, फिर कमरे में बंद किया

Raging : रायपुर। छत्तीसगढ़ के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) में ग्रुप रैगिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पहले कमरे में बंद किया गया। इसके बाद दो बजे रात को कड़ाके की ठंड में कैंपस में खड़ा कराया गया। आरोप है कि सीनियर छात्रों ने रात को जूनियर छात्र-छात्राओं को रात 12 बजे कमरे में बुलाकर अंदर से खिड़की दरवाजे, पंखे, लाइट सब बंद कर दिए। कमरे में कई छात्रों को सांस लेने में दिक्कत हुई। इस दौरान कई छात्राएं घबराकर रोने लगीं। कुछ बेहोश भी हो गईं। आरोप है कि रात करीब दो बजे सभी जूनियर्स को ठंड में टी शर्ट में बाहर खड़ा कराया। मिली जानकारी के मुताबिक फिर एक छोटे से कमरे में बंद कर दिया।

जूनियर छात्रों का आरोप

जूनियर छात्रों का आरोप है कि कड़के की ठंड में जब बाहर में खड़े कराए गए, उस वक्त सिक्योरिटी गार्ड वहां मौजूद थे। उनसे मदद मांगने पर गार्ड ने भी सीनियर्स को नहीं रोका। लगभग तीन-चार बजे के बाद उन्हें कमरे में जाने की इजाजत मिली। रैगिंग से पीड़ित छात्रों ने सोसायटी अगेंस्ट वायलेंस इन एजुकेशन से मामले की लिखित शिकायत की थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *