• Thu. Jan 22nd, 2026

Haryana News - Vartahr

हरियाणा ,करियर, देश विदेश की खबरें

Police : महिला पुलिस कर्मियों के शोषण का मामला, एडीजीपी ममता करेंगी जांच

एडीजीपी ममता ।एडीजीपी ममता ।

Police

  • -अभी फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी की रही थी जांच
  • -महिला पुलिसकर्मियों ने आईपीएस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था


Police : चंडीगढ़। हरियाणा के आईपीएस अधिकारी द्वारा महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के कथित आरोपों की जांच अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ममता करेंगी। सरकार ने मामले को गंभीरता से लेते हुएइस प्रकार के आदेश जारी कर दिए हैं।
यहां पर बता दें कि अब से पहले पूरे मामले में आईपीएस पर लगे यौन शोषण मामले की जांच एसआईटी द्वारा की जा रही थी, जिसका नेतृत्व फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी द्वारा किया जा रहा था। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए एक शिकायत पत्र में महिला पुलिसकर्मियों ने आईपीएस कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद सरकार ने इस मामले की जांच फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व वाली एसआइटी को सौंप दी।

एसआईटी जांच को लेकर सवाल

एसआईटी को लेकर भी लगातार सवाल उठाए जा रहे रहे थे। विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी मामले में सरकार पर हमले की शुरुआत कर दी थी। इस बीच 29 को आईपीएस ने महिला आयोग अध्यक्ष के समक्ष पेश होकर बयान दर्ज करवाए। महिला आयोग की अध्यक्ष की सिफारिश पर सरकार ने उनका अंबाला रेलवे में तबादला कर दिया।पूरे मामले में गंभीरता को देखते हुए महिला डीएसपी और महिला एसएचओ का तबादला किया है, ताकि किसी भी प्रकार से जांच प्रभावित न हो। जांच के चलते फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी इस मामले में 19 महिला पुलिस कर्मियों के बयान दर्ज कर चुकी हैं। कई महिला पुलिसकर्मी अभी तक छुट्टी पर चली गई हैं। अभी तक की जांच में कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आ सकें हैं, जिसके बाद सरकार ने एडीजीपी ममता सिंह के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है। अब तक जांच का जिम्मा संभाल रही फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी नई एसआइटी में बतौर सदस्य काम करेंगी।

https://vartahr.com/police-case-of-h…a-to-investigate/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *