• Fri. Nov 22nd, 2024

parrot-myna : अब घर पर नहीं रख सकेंगे तोता-मैना

mainamaina
parrot-myna
  • -हफ्तेभर में छोड़ना होगा अन्यथा दर्ज होगा केस
  • अरसे बाद जागा वन विभाग, वन मंडलों को लिखी चिट्ठी
  • अब संरक्षित प्रजातियों का पक्षी पालना आसान नहीं होगा

parrot-myna : रायपुर। घरों में तोता-मैना, लव बर्ड्स सहित कई संरक्षित प्रजातियों का पक्षी पालना आसान नहीं होगा। अरसे बाद वन विभाग ने घरों में इन पक्षियों को कैद रखने वालों को हफ्तेभर का अल्टीमेटम दिया है। इन पक्षियों को वन विभाग के सुपुर्द करने कहा है, अन्यथा केस दर्ज करने की चेतावनी भी दी है। इसके साथ ही दुकानों में तोता बेचने वालों के खिलाफ वनबल प्रमुख वी.श्रीनिवास राव ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में राज्य के सभी वनमंडलों को पत्र जारी किया गया है।

तीन साल तक सजा

वन मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक तोते तथा अन्य संरक्षित पक्षियों को कैद में रखना तथा खरीदी बिक्री करना वन्यजीव अधिनियम के तहत अपराध की श्रेणी में आता है, जिसमें तीन साल तक सजा एवं जुर्माने का प्रावधान है। वन मुख्यालय ने अपने घरों में तोता तथा संरक्षित पक्षी रखने वालों को सात दिन के भीतर अपने नजदीक वन कार्यालय के अधिकारी अथवा जू के अधिकारी से संपर्क कर उनके सुपुर्द करने का निर्देश जारी किया। ऐसा नहीं करने पर वन विभाग की उड़नदस्ता टीम द्वारा जिन घरों में तोता होंगे वहां जाकर जब्ती करने के साथ ही कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।

कानून पहले से, सख्ती अब

तोता मैना समेत संरक्षित प्रजाति की पक्षियों को कैद करने पर सजा का प्रावधान है। कानून पहले से बना हुआ है, पर कार्रवाई अब तक नहीं हो रही थी। यही वजह है कि शहर में खुलेआम पक्षियों की बिक्री होती रही है और लोग बिना रोक टोक इसे पालते भी रहे हैं।
अब विभाग ने कड़े कदम का जिक्र किया है, संभवत: इसके लिए अभियान भी चलाया जा सकता है।

शिकायत के लिए नंबर जारी करेंगे

वन अफसर के अनुसार जिन लोगों के घरों में तोता तथा अन्य किसी भी प्रकार की संरक्षित प्रजाति की पक्षी है। इसकी शिकायत करने के लिए हर वनमंडल में मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। जारी किए गए मोबाइल नंबर में ऐसे व्यक्ति जो अपने घरों में तोता तथा अन्य संरक्षित प्रजाति के पक्षी पाल कर रखे हैं, वे भी संपर्क कर पक्षी तथा तोता को जमा करा सकते हैं।

https://vartahr.com/parrot-now-we-wi…nd-mynas-at-home/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *