Paris Olympic
- ऐतिहासिक होगी ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी
- पीवी सिंधू और शरत कमल होंगे भारतीय ध्वजवाहक
- 26 जुलाई से होगा आगाज, 11 अगस्त को समापन
Paris Olympic : पेरिस ओलंपिक 2024 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक का आगाज होना है, जिसका समापन 11 अगस्त को होगा। ओपनिंग सेरेमनी खेलों के इतिहास का एक अहम पल बनने वाला है। यह समारोह 26 जुलाई को पेरिस, फ्रांस में आयोजित किया जाएगा और 1924 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब पेरिस में इसका आयोजन हो रहा है। यानी पेरिस में ओलंपिक खेलों की 100वीं वर्षगांठ होगी। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि कब, कहां और कितने बजे से ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी।
कहां होगी
पेरिस ओलंपिक 2024 की ओपनिंग सेरेमनी ऐतिहासिक होगी, क्योंकि इसका आयोजन स्टेडियम में नहीं, बल्कि उसके बाहर होना है। ऐसा ओलंपिक के इतिहास में पहली बार होगा, जब ओपनिंग सेरेमनी बाहर होगी।
6 लाख दर्शक
ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए करीब 6 लाख दर्शकों के आने की उम्मीदें हैं। ओपनिंग सेरेमनी के लिए 2,22,000 फ्री टिकट, जबकि 1,04,000 पेड टिकट रखे गए हैं।
क्या रहेगा समय
ओपनिंग सेरेमनी भारत में फैंस लाइव टेलीकास्ट रात के करीब 11 बजे से देख सकते हैं, जबकि ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत लोकल समय के अनुसार 26 जुलाई की शाम साढ़े 7 बजे से होगी।
लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव स्ट्रीमिंग JioCinema ऐप पर होगी। वहीं, इसका लाइव प्रसारण भारत में स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर SD और HD दोनों चैनलों पर होगा।
https://vartahr.com/paris-olympic/