• Tue. Sep 2nd, 2025

Pakishtani Spy : हिसार की यूट्यूबर ज्योति को 14 दिन के लिए जेल भेजा

Pakishtani Spy

  •  पाकिस्तान यात्रा का एक और वीडियो सामने आया
  •  हिसार की सेंट्रल जेल नंबर 2 में रखा जाएगा
  •  ज्योति के आसपास पर एके-47 लिए गार्ड दिखे
  •  पाकिस्तान के लिए जासूसी में हुई थी गिरफ्तार
  •  ज्योति के मोबाइल और लैपटॉप से संदिग्ध चीजें मिलीं

Pakishtani Spy : हिसार। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यू्ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को चार दिन के पुलिस रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद सोमवार को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने ज्योति को कोर्ट पेश किया। न्यू अग्रसेन एक्सटेंशन कॉलोनी निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पुलिस ने 16 मई को सरकारी गोपनीयता अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। वह उन 12 लोगों में शामिल थी जिन्हें जासूसी के संदेह में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया था।

ज्योति के डिजिटल डिवाइसेस से 12 टीबी का डेटा रिकवर

ज्योति के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स से 12 टेराबाइट (टीबी) डेटा रिकवर किया है। पहले डिजिटल सबूतों की गहराई से जांच करेगी। पुलिस ने ज्योति के पास से 1 लैपटॉप और 3 मोबाइल फोन जब्त किए थे। इन सभी को जब्त करने के बाद फोरेंसिक जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल चुकी है।

ज्योति 4 पीआईओ के संपर्क में थी

गैजेट्स की फोरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक ज्योति चार पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीओआई) के संपर्क में थी और उनके बारे में उसे पूरी जानकारी थी। ज्योति किसी ग्रुप चैट में नहीं, बल्कि केवल वन-ऑन-वन बातचीत में शामिल थी। डिजिटल फॉरेंसिक जांच में खुलासा हुआ है कि वह पाकिस्तानी की खुफिया एजेंसी आईएसआई की नैरेटिव बनाने वाली योजना में ‘एसेट’ थी। ज्योति की दानिश से नजदीकी थी। हालांकि अब तक की हिसार पुलिस को बेहद संवेदनशील जानकारी के लीक होने के सबूत नहीं मिले हैं। हिसार पुलिस ज्योति को मिलने वाले फंड के सोर्स की भी जांच कर रही हैं।

डेटा का किया जा रहा चेक

ज्योति से मिले डेटा को चेक करने में समय लगता है। डेटा चेक किया जा रहा है। ज्योति को जानकारी थी कि उसका माइंडवॉश किया जा रहा है। इसके बावजूद वह अपने सब्सक्राइबर्स बढ़ाने के चक्कर में लगी रही। ज्योति दो बार स्पॉन्सर वीजा पर पाकिस्तान गई थी।
– शशांक कुमार सावन, एसपी, हिसार।

https://vartahr.com/pakistani-spy-hi…jail-for-14-days/ ‎

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *