Original Outlaw Dubai Race
- रेसिंग स्टेबल Godolphin में गोठड़ा निवासी रविंद्र के घोड़े पर हासिल किया दूसरा स्थान
रेवाड़ी के गोइड़ा निवासी रवि चौहान के Original Outlaw घोड़े ने दुबई में अपना जलवा दिखाया है। दुबई के रेसकोर्स मैदान में हुई 1400 मीटर दौड़ में Original Outlaw ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 16 जनवरी 2026 को Race-4 (Azizi Rêve) टर्फ पर हुई इस 1400 मीटर रेस में दुनिया के 14 घोड़ों ने हिस्सा लिया था। जिसमें आरलैंड ब्रिड की मैकाली और अमेरिका का स्मार्ट किंग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। Original Outlaw ने इससे पहले कुछ सप्ताह पूर्व ही अबू धाबी रेस क्लब में भी इसी घोड़े ने दूसरा स्थान प्राप्त कर भारत की शान बढ़ाई थी।
चैंपियन सूरज नरडू ने की सवारी
रेस में भारत के चैंपियन जॉकी सूरज नरडू ने Original Outlaw घोड़े की सवारी की। जबकि इसे ट्रेन दुबई के ट्रेनर डग वॉटसन ने किया। रेवाड़ी के गोठड़ा निवासी रवि चौहान के ब्रिटेन ब्रिड के Original Outlaw घोड़े ने पिछले कुछ सप्ताह में दो अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान हासिल कर विश्व में भारत के साथ रेवाड़ी और गोठड़ा का नाम चमका दिया है।
रविंदरगढ़ के नाम से बनाई पहचान
रविंद्र चौहाना ने गांव गोठड़ा में रविंद्रगढ़ के नाम से फार्म हाउस बनाया हुआ है। रविंद्र चौहाना रेस में भाग के लिए Original Outlaw घोड़े को लेकर अपनी पत्नी अनीता चौहाना के साथ दुबई पहुंचे हुए हैं। जहां उनकी पहचान रविंद्रगढ़ के कुंवर रवि चौहान और रानी अनीता चौहान के रूप में अपनी पहचान बनाई हुई है।
प्रतियोगिता में ये बने विजेता
रेस में पहला स्थान दुनिया के सबसे शक्तिशाली और प्रतिष्ठित रेसिंग स्टेबल Godolphin के घोड़े Beccali ने हासिल किया। Godolphin स्टेबल दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम का है, जिसके घोड़े दुनिया की सबसे बड़ी रेसों में दबदबा रखते हैं।तीसरे स्थान पर (USA Bloodline) का घोड़ा Smart System रहा, जो अंतरराष्ट्रीय रेस हॉर्स ओनर Semen Boiarov का है। जो दुबई रेसिंग सर्किट में एक मजबूत नाम माना जाता है।श्यह मेरी नहीं, पूरे भारत और गांव की जीत
रवि चौहाना ने जीत पर खुशी जताते हुए कहा कि यह जीत केवल उनकी नहीं है। यह जीत पूरे भारत और गांव गोठड़ा की जीत है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे विश्व स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।की, जबकि घोड़े को दुबई के अनुभवी ट्रेनर डग वॉटसन ने तैयार किया।
दुबई में फिर गूंजा रविंदरगढ़ का नाम
कुँवर रवि चौहान के ब्रिटेन-ब्रिड घोड़े Original Outlaw ने दूसरा स्थान प्राप्त कर दिलाया अंतरराष्ट्रीय सम्मान
रेस में पहला स्थान दुनिया के सबसे शक्तिशाली रेसिंग स्टेबल Godolphin के घोड़े ने हासिल किया
दुबई (मेदान)/ रविंदरगढ़।
अंतरराष्ट्रीय घुड़दौड़ की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच मेदान रेसकोर्स, दुबई में एक बार फिर रविंदरगढ़ का नाम वैश्विक स्तर पर सम्मान के साथ उभरा है। Dubai Racing Carnival के तहत आयोजित हाई-प्रोफाइल रेस में भारत के रविंदरगढ़ के घोड़ों के मालिक कुँवर रवि चौहान एवं युवरानी अनीता चौहान के स्वामित्व वाले ब्रिटेन-ब्रीड घोड़े ‘Original Outlaw’ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान (2nd Position) हासिल किया।
यह रेस 16 जनवरी 2026 को Race-4 (Azizi Rêve) के अंतर्गत 1400 मीटर टर्फ ट्रैक पर आयोजित हुई, जिसमें दुनिया भर से आए 14 अंतरराष्ट्रीय स्तर के घोड़ों ने हिस्सा लिया। इस कड़ी प्रतिस्पर्धा वाली रेस में Original Outlaw की सवारी भारत के चैंपियन जॉकी सूरज नरडू ने की, जबकि घोड़े को दुबई के अनुभवी ट्रेनर डग वॉटसन ने तैयार किया।
Godolphin जैसे विश्व-स्तरीय स्टेबल और अमेरिका के शीर्ष ब्लडलाइन घोड़े के बीच Original Outlaw का दूसरा स्थान हासिल करना इस बात का प्रमाण है कि रविंदरगढ़ अब केवल भारत तक सीमित नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय घुड़दौड़ मानचित्र पर अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करा चुका है।
उल्लेखनीय है कि कुछ सप्ताह पूर्व ही अबू धाबी रेस क्लब में भी इसी घोड़े ने दूसरा स्थान प्राप्त कर भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की थी।
लगातार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हो रहे इन शानदार प्रदर्शनों से यह स्पष्ट हो गया है कि कुँवर रवि चौहान और युवरानी अनीता चौहान के नेतृत्व में रविंदरगढ़ का नाम अब वैश्विक रेसिंग जगत में सम्मान और विश्वसनीयता के साथ लिया जा रहा है।
मैदान रेस कलब दुबई
कानिर्वल
रविंद्र गढ़ की रानी अनीता चौहान और कुंवर रवि चौहान के ब्रिटेन ब्रिड घोडे़ ओरिजन आउट ला ने दूसरा स्थान दिलवाया
रेस चार्ट डर्ब ट्रफ
जोकि सूरज नरेडू ने की
ट्रेनर दुबई के डग वाटसन ने तैयार किया
दुबई में दौउा रेवाड़ी का
रेस क्लब में 16 जनवरी को ओरजल आउट कला दूसरे
1400 मीटर
14 घोड़ा ने हिस्सा लिया। ओरजंल आउ
आरलैड बिड मैकाली और अमेरिका का स्मार्ट किंग प्रथ म
गोठडा के रवि चौहाना का
इससे पहले
यह मेरी नहीं भारत और पूरे गांव की जीत है7




