• Thu. Jul 31st, 2025

Opertion Sindoor :  सेना पर टिप्पणी करने आरोपित प्रोफेसर को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा

Byadmin

May 20, 2025

Opertion Sindoor

  • –अशोका यूनिवर्सिटी के एसोसिएट प्रोफेसर हैं महमूदाबाद
  • – पुलिस की 7 दिन की और रिमांड की मांग खारिज
  • – 60 दिन में चालान पेश करने की हिदायत

Opertion Sindoor : सोनीपत। राई थाना क्षेत्र में राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, राई स्थित अशोका विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद पर महिलाओं को लेकर टिप्पणी करने के आरोप में दर्ज मुकदमे में रिमांड पर चल रहे प्रोफेसर को रिमांड पूरी होने पर अदालत में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। आरोपित प्रोफेसर पर सरपंच ने भी मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने 12 मई को नोटिस जारी किया था कि प्रो. अली खान महमूदाबाद ने 7 मई के आसपास सोशल मीडिया और अन्य डिजिटल माध्यमों पर ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित टिप्पणी करते हुए महिला सैन्य अधिकारियों कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की भूमिका को नकारात्मक रूप में प्रस्तुत किया।

यह कहा था आयोग ने

आयोग का कहना था कि उनके बयानों में नरसंहार, अमानवीयता और पाखंड जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए भारतीय सेना और सरकार की मंशा पर कम्युनल दुर्भावना से प्रेरित आरोप लगाए गए। आयोग ने प्रो. अली खान पर राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने, महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया था। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के आचार संहिता के उल्लंघन और भारतीय संविधान व भारतीय न्याय संहिता 2023 की धाराओं के तहत भी उल्लंघन की संभावना जताई थी। उन्होंने प्रोफेसर को 14 मई को पंचकूला अपना पक्ष रखने को बुलाया था, लेकिन वह नहीं पहुंचा। बाद में चेयरपर्सन रेनू भाटिया विवि में पहुंची थीं तो वहां भी प्रोफेसर नहीं मिला था। प्रोफेसर अली खान को 23 मई के पेश होने को कहा था। इसी बीच चेयरपर्सन ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की। जिस पर राई थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है।

कई धाराओं में केस दर्ज

महिला आयोग की चेयरपर्सन की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में आरोपित प्रोफेसर को अदालत में पेश कर रिमांड की अपील थी। अदालत ने दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। मंगलवार को अदालत में पेश कर रिमांड बढ़ाने की अपील की। इस संबंध में अदालत ने आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

-नरेंद्र सिंह कादियान, डीसीपी क्राइम सोनीपत

https://vartahr.com/operation-sindoo…judicial-custody/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *