Nigam Chunav
- कोई महिला पहले ही डाल गई पूजा सैनी का वोट
- नगरपालिका सीवन के चुनाव में जमकर हंगामा
- कहीं, ईवीएम पर स्याही लगाने का आरोप तो कहीं, फर्जी मतदान
Nigam Chunav : कैथल। सीवन नगर पालिका चुनाव में रविवार को जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सीवन में बूथ कैप्चरिंग के आरोप का मामला भी सामने आया। एक उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करवाने का आरोप लगा। यह मामला वार्ड नंबर छह के बूथ पर आया, जिसमें ईवीएम मशीन में बटन पर स्याही लगाने का आरोप लगा। इस आरोप के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वहीं, चुनाव के बीच आजाद प्रत्याशी हेमलता सैनी की देवरानी पूजा सैनी अपनी जेठानी को वोट नहीं डाल पाई, दरअसल उनकी वोट पहले ही कोई अज्ञात महिला डाल गई। इसके बाद कर्मचारियों ने उन्हें मतदान नहीं करने दिया। पूजा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह दोपहर के समय वोट डालने पहुंची थी। इस दौरान जब वह अंदर उन्होंने वोट पर्ची कर्मियों को दिखाई तो उनका कहना था कि यह वोट तो डल चुका है। इस पर आजाद प्रत्याशियों ने समर्थकों ने हंगामा किया और कर्मियों पर मिलीभगत का आरोप लगाया।
मशीन में खराबी, घंटा रुका मतदान
सीवन में वार्ड नंबर 14 में बनाए गए बूथ पर मशीन में खराबी आने के कारण करीब आधे घंटे देरी से मतदान शुरू हुआ। इसके बाद दोपहर के समय वार्ड नंबर 12 के बूथ पर पोलिंग एजेंटों पर मतदाताओं से मतदान करवाने का आरोप लगा। इन आरोपों के बाद डीसी प्रीति ने मौके पर पहुंच व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस पर डीसी ने कहा कि शिकायत मिलने पर ही प्रशासन की ओर से आगामी कार्यवाही की जाएगी।