NIA
- गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों के ठिकाने खंगाले
- गांव सोलधा में भाविश व विजय के घर पर कार्रवाई
NIA : बहादुरगढ़। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को हरियाणा के बहादुरगढ़ और उत्तर प्रदेश में करीब छह ठिकानों पर छापेमारी की। ये छापे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े लोगों के ठिकानों पर मारे गए हैं। एनआईए की टीम बहादुरगढ़ के गांव सोलधा में आई। यहां भाविश और विजय नाम के दो लोगों के घर छापा मारा। स्थानीय सीआईए की टीमें भी साथ रही। इन दौरान विजय नाम का शख्स घर पर नहीं मिला। यह गैंगस्टर कर्मवीर उर्फ काजू का भतीजा बताया जाता है। विजय जमानत पर बाहर आया था और तब से फरार चल रहा है। पिछले साल गुरुग्राम में दो जगह पर हुए ग्रेनेड हमले से भी इसका नाम जोड़कर देखा जा रहा है। इसलिए टीम इसे पकड़ने यहां आई थी, लेकिन वह नहीं मिला। टीम ने इसके घर से बैंक स्टेटमेंट सहित अन्य दस्तावेज जुटाए। दूसरे युवक भाविश के यहां भी गहनता से जांच की गई। इसके बाद टीम लौट गई।