NEET-UG Result
- लड़कियों में दिल्ली की अविका प्रथम ऑल इंडिया रेंक पांचवीं
- 22.09 लाख में 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थी पास
- पिछले साल 13.15 लाख उत्तीर्ण हुए थे
- महाराष्ट्र के जोशी तीसरे और दिल्ली के झा चौथे स्थान पर
- लड़कियों में दिल्ली की अविका प्रथम ऑल इंडिया रेंक पांचवीं
NEET-UG Result : नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को ‘राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (नीट-यूजी) का परिणाम जारी कर दिया। राजस्थान में हनुमानगढ़ के महेश कुमार केसवानी ने टॉप किया है। उन्हें 720 में से 686 मार्क्स मिले हैं, जबकि मध्यप्रदेश के उत्कर्ष अवधिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है। लड़कियों में दिल्ली की अविका अग्रवाल शीर्ष पर रहीं और उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पांचवां स्थान हासिल किया। एनटीए ने बताया कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा में शामिल कुल 22.09 लाख परीक्षार्थियों में से 12.36 लाख से अधिक अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए। हालांकि यह संख्या पिछले वर्ष के 13.15 लाख उत्तीर्ण अभ्यर्थियों से कम है। पिछले वर्ष परीक्षार्थियों की संख्या भी 23.33 लाख से अधिक थी।
छात्राएं अव्वल, छात्र पिछड़े
इस वर्ष उत्तीर्ण उम्मीदवारों में 7.2 लाख से अधिक छात्राएं हैं, जबकि 5.14 लाख से अधिक छात्र हैं। इनमें से 529 अभ्यर्थी विदेशी नागरिक, 405 एनआरआई (गैर निवासी भारतीय) और 606 ओसीआई (प्रवासी भारतीय नागरिक) कार्ड धारक हैं। महाराष्ट्र के कृषांग जोशी और दिल्ली के मृणाल किशोर झा क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर रहे।
सबसे ज्यादा यूपी के पास
राज्य पास
-उत्तर प्रदेश 1.70 लाख
-महाराष्ट्र 1.25 लाख
-राजस्थान 1.19 लाख
-(कुल 73 अभ्यर्थियों ने 720 में से 651 से 686 अंक प्राप्त किए हैं, जबकि 1,259 अभ्यर्थियों ने 601 से 650 के बीच अंक प्राप्त किये हैं।)
रैंक के आधार पर मेधा सूची तैयार होगी
एनटीए के निदेशक (परीक्षा) कर्नल बी विजय कुमार ने कहा, ‘एनटीए राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) द्वारा निर्धारित पात्रता मानदंडों के आधार पर परीक्षा आयोजित करती है और परिणाम घोषित करती है। प्रवेश प्राधिकारी अब अपने अधिकार क्षेत्र में उपलब्ध एमबीबीएस और बीडीएस सीटों के लिए अखिल भारतीय रैंक के आधार पर एक मेधा सूची तैयार करेंगे।’ नीट-स्नातक में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के संदर्भ में देश की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा है। एनटीए हर साल मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए नीट आयोजित करती है।
1,08,000 सीटें उपलब्ध
एमबीएसएस पाठ्यक्रम के लिए कुल 1,08,000 सीटें उपलब्ध हैं जिनमें सरकारी अस्पतालों में लगभग 56,000 और निजी कॉलेजों में लगभग 52,000 सीटें हैं। दंत चिकित्सा, आयुर्वेद, यूनानी और सिद्ध में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए भी नीट परिणामों का उपयोग किया जाता है।