National Yoga Championship in Rohtak
National Yoga Championship in Rohtak
- राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले योग सितारों का जनक राज योगा स्टूडियो में सम्मान
- मेहनत, अनुशासन और योग साधना का परिणाम
- हरियाणा के खिलाड़ियों की राष्ट्रीय जीत
रोहतक(Rohtak) हाल ही में अमृतसर (Punjab) स्थित बीबीके कॉलेज ऑफ वूमेन में 13 व 14 दिसंबर 2025 को सिख गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित 7वीं नेशनल योगा चैंपियनशिप में हरियाणा(Haryana) प्रदेश के योग(Yoga) खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रेम नगर, रोहतक स्थित जनक राज योगा स्टूडियो के खिलाड़ियों ने विभिन्न आयु वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक पदक जीतकर अपनी प्रतिभा और योग कौशल का प्रभावशाली परिचय दिया। योग विशेषज्ञ डॉ. जनक राज ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में दियाक्षा (अंडर-8 गर्ल्स वर्ग) ने ट्रेडिशनल योग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल तथा आर्टिस्टिक सोलो इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।
वहीं आरव सिंह (अंडर-10 बॉयज़ वर्ग) ने ट्रेडिशनल योग इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर हरियाणा को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में आदर्श (अंडर-14 बॉयज़ वर्ग) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रेडिशनल योग इवेंट में गोल्ड मेडल एवं आर्टिस्टिक सोलो इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किए। इसके अतिरिक्त राज नंदन (अंडर-16 बॉयज़ वर्ग) ने ट्रेडिशनल योग इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया ।
राष्ट्रीय स्तर पर इस उल्लेखनीय उपलब्धि
राष्ट्रीय स्तर पर इस उल्लेखनीय उपलब्धि के उपलक्ष्य में आज जनक राज योगा स्टूडियो, प्रेम नगर रोहतक में पदक विजेता खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि जिला सहायक शिक्षा अधिकारी (खेल) सेवानिवृत्त अनिल हुड्डा ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि सूबेदार मेजर (सेवानिवृत्त) रणबीर हुड्डा (एथलेटिक्स कोच) उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने पर सम्मानित किया तथा उन्हें भविष्य में और अधिक परिश्रम, अनुशासन एवं आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
हर संभव सहयोग का वादा
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल हुड्डा ने अपने संबोधन में कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता उनके कठोर अभ्यास, माता-पिता के सहयोग और कोच डॉ. जनक राज के समर्पित मार्गदर्शन का परिणाम है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु हर संभव सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा। विशेष अतिथि रणबीर हुड्डा ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि योग जैसे अनुशासित खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतना पूरे प्रदेश के लिए गर्व की बात है।
यह बोले डॉ. जनक राज
डॉ. जनक राज ने बताया कि सभी खिलाड़ी प्रेम नगर स्थित जनक राज योगा स्टूडियो में नियमित रूप से योग खेल का वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जहां सुबह-शाम कठोर अभ्यास के माध्यम से उनके शारीरिक, मानसिक एवं तकनीकी कौशल को निरंतर निखारा जा रहा है। यह सफलता न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का प्रमाण है, बल्कि हरियाणा में योग खेल के उज्ज्वल भविष्य की भी सशक्त झलक प्रस्तुत करती है।
