Murder
- रोहतक में सुबह वारदात, मसाला पेकिंग का काम करता था युवक
- तीन लड़कों ने घेर कर क्रिकेट विकेट से किया हमला
- सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
रोहतक। काठमंडी के पास नया पड़ाव में रविवार सुबह एक युवक(21) की हत्या कर दी गई। युवक मसाला पेकिंग का काम करता था। वह सुबह अपने घर से काम करने के लिए काठमंडी आ रहा था। इसी दौरान खाटू श्याम मंदिर के पास 3 युवकों ने उसे घेर कर हमला कर दिया। बताया गया कि युवक पर क्रिकेट मैच में यूज होने वाले विकेट और बेल्स से हमला किया। बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में यह वारदात हुई है। युवक के परिजनों ने एक लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, शिवाजी कॉलोनी थाना प्रभारी राकेश सैनी का कहना है कि हम हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस और सीआईए वन की टीम कर रही जांच
वारदात के बाद आरोपित उसे खून से लथपथ हालत में वहीं छोड़कर फरार हो गए। आसपास के लाेग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। शिवाजी नगर थाने की रेलवे रोड पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत सिविल अस्पताल पहुंचाया। युवक की पहचान जयदेव (21) निवासी रेलवे रोड, रोहतक के रूप में हुई। उसके पिता का नाम सुनील बताया गया है। फिलहाल पुलिस और सीआईए वन की टीम जांच कर रही है। जयदेव जनता कॉलोनी के एक मकान में मसाला पेकिंग का काम करता था। पुलिस ने एक नामजद सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह दी शिकायत
रेलवे रोड निवासी अजीत ने शिकायत में बताया कि कि उसका छोटा भाई जयदीप जनता कालोनी में मसाला पेकिंग का कार्य करता था। रविवार को सुबह नौ बजे से 12 बजे तक ड्यूटी पर आता था। रविवार को करीब पौने नौ बजे श्याम मंदिर के पास सामने वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। वह उसे उठाकर सिविल अस्पताल ले गए, जहां से पीजीआई रेफर कर दिया। पीजीआई में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौक पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी।