Murder
- दोनों के प्रेम संबंधों का पता चलने के बाद पुत्रवधू ने अपनी करतूत छुपाने के लिए करवाई वारदात
- नहर में डूबने से 19 वर्षीय पौते की भी 12 सितंबर की रात हत्या से 25 दिन पहले हुई थी मौत
Murder। हरियाणा में यमुनानर में प्रेम संबंधों का पता चलने के बाद पुत्रवधू ने प्रेमी से अपने ससुर की हत्या करवाने का मामला प्रकाश में आया है। 12 सितंबर की रात हुई बुजुर्ग की हत्या से 25 दिन पहले उनके 19 वर्षी पोते की भी नहर में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई थी। ससुर की हत्या के बाद पुत्रवधू ने ही पुलिस को शिकायत दी। जब ससुर की मौत पर पुत्रवधू ने रोने का नाटक किया तो पुलिस को शक हुआ। पुलिस पूछताछ में पुत्रवधू ने प्रेमी से ससुर की हत्या की बात कबूल कर ली। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। जहां से दोनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया।
पुत्रवधू ने फोन कर पुलिस बुलाई, कुल्हाड़ी से वार की थी हत्या
12 सितंबर की रात जठलाना रोड स्थित बाड़े में रात को सोते समय ओमप्रकाश की हत्या हुई थी। पुत्रवधू ललिता ने स्वयं फोन कर पुलिस बुलाई। ललिता ने पुलिस को बताया था कि पहले उसके पति प्रदीप पाल बाड़े में थे तथा फिर उनके आने के बाद ससुर ओमप्रकाश सोने के लिए चले गए। हत्यारों के निशाने पर ससुर नहीं, बल्कि उसके पति थे। इससे 25 दिन पहले ओमप्रकाश के पोते की नहर में डूबने से संदिग्ध मौत हो गई थी। एक परिवार में दो मर्डर से ग्रामीणों में भी आक्रोश था तथा हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग उठने लगी थी।
सबसे अधिक बोल रही थी ललिता
वारदात के बाद ललिता सबसे अधिक बोल रही थी। शक होने पर जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने पूरा सच उगल दिया। जिसके बाद पुलिस ने ललिता व उसके प्रेमी करतार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयोग कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया है। ललिता व करतार सिंह के बीच पिछले करीब तीन साल से संबंध चल आ रहे थे। ललिता दो बच्चों की मां है, जबकि करतार अविवाहित है। संबंधों का पता चलने के बाद ओमप्रकाश ने विरोध किया था। जिसके बाद उन्होंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
खुलासे के बाद क्या बोले पति व पुलिस
पिता की हत्या की वारदात में पत्नी के सामने होने की बात सामने आने के बाद ललिता के पति प्रदीप पाल ने कहा कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि घर का ही कोई ऐसा काम कर सकता है। डीसपी रजत गुलिया ने कहा कि अभी अकुंश की मौत की भी जांच चल रही है। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बारे में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकता है। हालांकि फिलहाल पुलिस ओमप्रकाश व अंकुश की मौत में कोई संबंध स्वीकार नहीं कर रही है।
19 अगस्त को नहर में डूबा था अंकुश, सात दिन बाद मिला था शव
ओमप्रकाश के पोते अंकुश 19 अगस्त को नहर में डूब गया था। सात दिन बाद नहर से उसका शव बरामद हुआ था। परिजनों ने अंकुश की भी हत्या के आरोप लगाए थे। जिस पर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की थी। 12 सितंबर की रात बाड़े में सोते समय तेजधार हथियार से वार कर ओमप्रकाश की हत्या कर दी।
https://vartahr.com/murder-the-daugh…olice-suspicious/
