• Wed. Dec 18th, 2024

Murder : शाहबाद में माता-पिता और पत्नी की हत्या कर दी जान

मौके पर पहुंचे ग्रामीण।मौके पर पहुंचे ग्रामीण।

Murder

  • सुसाइड नोट में खुलासा, बेटे दुष्यंत ने ही की वारदात
  • बेटे ने जहरीला पदार्थ निगला, कई दिनों से परेशान था
  • पिता का गला काटा, मां और पत्नी को गला दबाकर मार डाला
  • नैब सिंह कुरुक्षेत्र में जज के रीडर थे, बेटा दुष्यंत शाहाबाद कोर्ट में पीएस था

Murder : शाहबाद/कुरुक्षेत्र। गांव यारा में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शाहबाद सेशन कोर्ट में पीएस के पद पर कार्यरत दुष्यंत ने अपने माता-पिता व पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी जहरीला पदार्थ निगलकर जान दे दी। दुष्यंत ने अपने 13 वर्षीय बेटे केशव को भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सका। केशव शाहबाद के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। उसकी हालत खतरे से बाहर है। मृतकों की पहचान दुष्यंत के पिता जज के रिडर रहे नैब सिंह (60), माता अमृत कौर (57) और उसकी पत्नी अमनप्रीत कौर (32) के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है आरोपित ने पहले पिता का गला काटा और बाद में मां और पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया। दुष्यंत के कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट से ही पता चला है कि दुष्यंत ने ही अपने परिवार के तीन सदस्यों की हत्या की है।

कई दिनों से परेशान चल रहा था दुष्यंत

बताया जाता है कि दुष्यंत पैसों के लेन-देन के चलते पिछले काफी दिनों से परेशान चल रहा था। दुष्यंत ने सुसाइड नोट में उन व्यक्तियों के नाम लिखे हैं, जिनसे उसने पैसे लेने व देने थे। पुलिस ने चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु एलएनजेपी अस्पताल में भिजवा दिया है। चारों मृतकों का सोमवार को गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा। दिल दहला देने वाली इस घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है।

https://vartahr.com/murder-parents-a…ered-in-shahabad/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *