murder case
- दो सगे भाई सहित तीनों आरोपी तिगड़ाना के रहने वाले
- पुलिस हिरासत में आरोपी।

पुलिस की सीआईए स्टाफ प्रथम टीम ने बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़(Himayupur , Rohtak)के हत्यारों को बैंगलुरु(Bengaluru) से पकड़ा है। तीनों आरोपी गांव तिगड़ाना के रहने वाले है,जिनमें दो सगे भाई व तीसरा अन्य युवक शामिल है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे। आज पुलिस आरोपियों को बैंगलुरू से लेकर भिवानी पहुंची और फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की सीआईए टीम प्रथम द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव तिगड़ाना निवासी वरूण पुत्र ओमपाल, तरूण पुत्र ओमपाल तथा दीपक पुत्र अजीत निवासी गांव तिगड़ाना के रूप में पहचान हुई है।
उल्लेखनीय है कि 27 नवम्बर को गांव हिमायुपुर रोहतक निवासी बॉडी बिल्डर रोहित धनखड़ अपने दोस्त बौंद कला निवासी जतिन के साथ शादी समारोह में कन्यादान करने के लिए गांव रिवाड़ी खेड़ा गया था। रात को करीब 10 बजे के आसपास बारात में आए कुछ युवकों ने महिलाओं के साथ अश्लील शब्द कहने शुरू कर दिए। इसका रोहित ने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ झगड़ना शुरू कर दिया। उस दौरान मामला शांत हो गया।
करीब 11 बजे के आसपास रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ स्कार्पियों गाड़ी में सवार होकर अपने घर लौटने लगे तो रेवाड़ी खेड़ा गांव से बामला रोड पर रेलवे फाटक के समीप बारात में आए युवकों ने उनकी स्कार्पियों गाड़ी को टक्कर मार दी। उसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर व शरीर पर अनेक जगहों पर चौंटे मारी।
बाद में इलाज के दौरान रोहित की मौत हो गई। बाद में इस इस संबंध में सरोज निवासी हिमायूपुर, जिला रोहतक द्वारा थाना सदर भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इसी मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि अपराधियों के साथ सख्ती से निपटा जा रहा है।
