• Sat. Aug 2nd, 2025

Medical Camp : प्रदेश में शुक्रवार से इलेक्ट्रो होम्योपैथी के मेडिकल जांच कैंप लगाए जाएंग, शुरूआत भाजपा अध्यक्ष बाड़ोली के ऑफिस से

Medical Camp

  • इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात कर दी जानकारी
  • प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल कैंप का आयोजित किए जाने की दी जानकारी
  • आरती बोलीं, यह अच्छी पहल है इससे लोगों को लाभ मिलेगा
  • इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जल्द मान्यता दिलवाने का दिया आश्वासन
  • आज से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के कार्यालय से होगी कैंप की शुरुआत
  • 1 अगस्त से 12 अगस्त तक प्रदेश के कई हिस्सों में लगाए जाएंगे मेडिकल कैंप

 


Medical Camp : चंडीगढ़। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा (EHMCHR) के प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात की। इस दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के चेयरमैन डॉ विनोद खनगवाल ने बताया की मुख्य चर्चा का विषय रहा इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा के विभिन्न क्षेत्रों में मेडिकल कैंप का आयोजन करने जा रही है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री की आरती राव ने कहा कि यह अच्छी पहल है और उन्होंने इलेक्ट्रो होम्योपैथी को आगे बढ़ाने और इलेक्ट्रो होम्योपैथी को जल्द से जल्द मान्यता मिले इसके लिए आश्वासन दिया। यह कैंप 1 अगस्त यानी शुक्रवार 12 अगस्त तक चलेंगे। कैंप की शुरुआत भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के कार्यालय से होगी। हरियाणा सरकार के मंत्रियों के कार्यालयों पर भी कैंप लगाए जाएंगे। जिसका मुख्य उद्देश्य इलेक्ट्रो होम्योपैथी का प्रचार प्रसार करना है। इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल हरियाणा की टीम आयुष के असिस्टेंट डायरेक्टर से भी मुलाकात की, जिसमें इलेक्ट्रो होम्योपैथी को मान्यता देने के विषय पर चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल में इलेक्ट्रो होम्योपैथी मेडिकल काउंसिल की तरफ से एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉक्टर देवेंद्र, एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डॉ लालचंद गुप्ता, काउंसिल के एडवाइजर डॉ ज्ञानचंद सैनी और अन्य डॉक्टर्स मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *