• Thu. Nov 21st, 2024

Modi ट्रंप को पीएम मोदी सहित कई वैश्विक नेताओं ने दी बधाई, पुतिन ने फिलहाल साधी चुप्पी

मोदी के साथ ट्रंप। फाइल फोटोमोदी के साथ ट्रंप। फाइल फोटो

modi

  • -‘एक्स’ पर बोले पीएम, चुनाव जीतने पर दिल से हार्दिक बधाई
  • -वैश्विक शांति-स्थिरता के लिए साथ मिलकर काम करने की जताई प्रतिबद्धता।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे प्राचीन और बड़े लोकतंत्र कहे जाने वाले अमेरिका का दोबारा राष्ट्रपति चुने जाने पर डोनाल्ड ट्रंप को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ दुनिया के कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने बधाई दी। बुधवार को चुनाव परिणाम को लेकर तस्वीर साफ होने के साथ ही सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई। इस सूची में शामिल वैश्विक नेताओं में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर मुख्य हैं। लेकिन इन सबके बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने ट्रंप को अब तक कोई बधाई संदेश या उनकी जीत पर कोई और प्रतिक्रिया नहीं दी है। बधाई संदेश को लेकर रूस की ओर से सिर्फ यह कहा गया है कि राष्ट्रपति पुतिन की फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।

वैश्विक शांति के लिए साथ काम करेंगे

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से हार्दिक बधाई देता हूं। जैसा कि आप अपने पिछले कार्यकाल की सफलताओं को आगे बढ़ा रहे हैं। मैं भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक और रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए हमारे सहयोग को नवीनीकृत करने के लिए तत्पर हूं। आइए हम सब मिलकर अपने लोगों की बेहतरी के लिए और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए काम करें।

तस्वीरों से बताई मित्रता की गहराई

पीएम ने अपनी पोस्ट में राष्ट्रपति ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान वर्ष 2020 में किए गए भारत दौरे, उसके बाद प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा, 2019 में फ्रांस में हुई जी-7 की बैठक में हुई मुलाकात की चार तस्वीरें साझा कर अपनी दोस्ती की गहराई को प्रदर्शित किया। पहली तस्वीर में पीएम ने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत पहुंचने पर गर्मजोशी के साथ गले लगाते हुए तस्वीर साझा की है। दूसरी तस्वीर में अहमदाबाद हवाईअड्डे पर स्थानीय कलाकारों के साथ उनके रेड कारपेट स्वागत की तस्वीर है। तीसरी तस्वीर में प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा और हाउडी मोदी कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं का एक-दूसरे के हाथ में हाथ डालकर स्टेडियम में प्रवेश करने की तस्वीर है। जबकि अंतिम तस्वीर 2019 में फ्रांस में हुई जी-7 समूह की बैठक से इतर हुई दोनों नेताओं की मुलाकात से जुड़ी हुई है। जिसमें दोनों नेता आपस में किसी बात पर जोर से ठहाका लगाते हुए नजर आ रहे हैं। भारत से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी है।

रूस के खिलाफ की थी बयानबाजी

रूसी राष्ट्रपति के ट्रंप को बधाई न देने को लेकर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, हम ठोस कदमों और शब्दों के आधार पर निष्कर्ष निकालेंगे। यूक्रेन में युद्ध की वजह से अमेरिका और रूस के संबंधों में तनाव है। डोनाल्ड ट्रंप ने भी अपने चुनाव प्रचार के दौरान रूस के खिलाफ बयान दिए थे। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में रूस की भूमिका को लेकर किए गए दावों को रूस ने खारिज कर दिया है।

जेलेंस्की व अन्य नेताओं के संदेश

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमीर जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, मुझे सितंबर में ट्रंप के साथ हमारी शानदार बैठक याद आती है। जब हमने यूक्रेन-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी, विजय योजना और यूक्रेन के खिलाफ रूसी आक्रामकता को समाप्त करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की थी। मैं, वैश्विक मामलों में शक्ति के माध्यम से शांति दृष्टिकोण के प्रति राष्ट्रपति ट्रंप की प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। यह बिलकुल वही सिद्धांत है जो व्यावहारिक रूप से यूक्रेन में न्यायपूर्ण शांति ला सकता है। मुझे उम्मीद है कि हम इसे एक साथ अमल में लाएंगे। हम राष्ट्रपति ट्रंप के निर्णायक नेतृत्व में एक मजबूत अमेरिका के युग की आशा करते हैं।

पाक, इजरायल के पीएम ने भी दी बधाई

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बधाई संदेश में लिखा, निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दूसरे कार्यकाल के लिए ऐतिहासिक जीत पर बधाई। मैं, पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों को और मजबूत व व्यापक बनाने के लिए आने वाले प्रशासन के साथ मिलकर काम करने को लेकर उत्सुक हूं। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, प्रिय डोनाल्ड और मेलानिया ट्रंप। इतिहास की सबसे बड़ी वापसी के लिए बधाई। व्हाइट हाउस में आपकी ऐतिहासिक वापसी अमेरिका के लिए एक नई शुरुआत और इजरायल-अमेरिका के बीच महान गठबंधन के लिए शक्तिशाली पुन: प्रतिबद्धता प्रदान करती है। यह एक बहुत बड़ी जीत है। इटली की पीएम मेलोनी ने लिखा, डोनाल्ड ट्रंप को मेरी हार्दिक बधाई। इटली और अमेरिका के बीच एक खास और अटूट रिश्ता है। ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने बधाई संदेश में कहा, सबसे करीबी सहयोगियों के रूप में हम स्वतंत्रता, लोकतंत्र और उद्यम के साझा मूल्यों की रक्षा में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं।

https://vartahr.com/many-global-lead…r-the-time-being/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *