Mahakumbh
- संगम पर 30 देशों से श्रद्धालु जुटे, 10 किमी तक भीड़
- कतार में आकर सभी 13 अखाड़ों ने किया स्नान
- सबसे पहले निरंजन और फिर जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े का स्नान
- हेलीकॉप्टर से संगम पर 20 क्विंटल फूल बरसाए
- भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद रखा
- 13 जनवरी से अब तक 35 करोड़ लगा चुके डुबकी
- बसंत पंचमी पर लगा रहा श्रद्धालुओं का तांता
- ड्रोन और हेलीकॉप्टर से भी रखी गई निगरानी
Mahakumbh : महाकुंभ नगर। महाकुंभ-2025 का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार तड़के से शुरू हो गया। इसमें 2.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मेला अधिकारियों ने बताया कि सुबह से ही संग पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोग हर हर गंगा मैया के जयकारे लगाते हुए स्नान करने पहुंचे। बताया जा रहा है कि 30 से ज्यादा देशों के लोग भी अमृत स्नान देखने संगम पर पहुंचे हैं। हाथों में तलवार-गदा, डमरू और शंख। शरीर पर भभूत। आंखों पर काला चश्मा। घोड़े और रथ की सवारी। हर-हर महादेव का जयघोष करते हुए साधु-संत भी स्नान के लिए संगम पहुंचे। सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संत संगम पहुंचे। फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने अमृत स्नान किया। कतार में आकर सभी 13 अखाड़ों ने बारी-बारी स्नान किया।
हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
मेला प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया, ‘संगम घाट पर नागा साधु संतों और आम श्रद्धालुओं के स्नान के दौरान हेलीकॉप्टर से 20 क्विंटल फूलों से पुष्पवर्षा की गई। हर कोई अमृत स्नान का अलौकिक आनंद ले रहा था। चारों ओर हर हर गंगे का घोष सुनाई दे रहा था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए रविवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘महाकुंभ में मां गंगा, यमुना और सरस्वती की दिव्य धाराओं में पवित्र अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।’
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
संगम जाने वाले सभी रास्तों पर 10 किमी तक श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। प्रयागराज जंक्शन से 8 से 10 किमी पैदल चलकर लोग संगम पहुंचे। भीड़ को देखते हुए लेटे हनुमान मंदिर को बंद कर दिया गया है। मेला क्षेत्र के सभी रास्ते वन-वे किए गए। महाकुंभ का सोमवार को 22वां दिन रहा। 2.50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक करीब 35 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं।
https://vartahr.com/maha-kumbh-over-…gange-everywhere/