• Tue. Feb 11th, 2025

KVS : पीएमश्री केवि में केविएस ने 62वां स्थापना दिवस मनाया

कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित।

KVS

  • पूर्व विद्यार्थी और सेवानिवृत्त शिक्षकों को आमंत्रित किया गया
  • छात्रों ने कई व्यवसायों को रैंप वाक के रूप में प्रस्तुत किया

KVS : नई दिल्ली। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय मस्जिद मोठ, सादिक नगर में केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 62वें स्थापना दिवस का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया| इस अवसर पर प्रदर्शनी, विद्यालय के पूर्व विद्यार्थी तथा सेवानिवृत्त शिक्षकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर ज्योति रैना,सहायक प्रवक्ता, गार्गी महाविद्यालय द्वारा दीप प्रज़्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना, केंद्रीय विद्यालय गीत, शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। प्राथमिक विभाग के छात्रों ने विभिन्न व्यवसायों को एक रैंप वाक के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर पूर्व छात्रों एवं सेवा निवृत शिक्षकों को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। उन्होंने सभी के साथ अपने अनुभव सांझा किए। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वर्तमान छात्रों को पुरस्कृत किया गया। सीबीएसई परीक्षा में गुणवत्ता पूर्ण परिणाम देने वाले शिक्षकों को स्वर्ण एवं रजत प्रमाण पत्र तथा शील्ड प्रदान किए गए।

खिलाड़ियों को किया सम्मानित

विद्यालय में उपस्थित नेशनल स्कूल गेम्स में प्रतिभागिता करने वाले अंडर-14 बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया। ये खिलाड़ी देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से आये हुए हैं। मुख्य अतिथि डा ज्योति रैना ने छात्रों को संबोधित किया तथा कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि केविएस स्थापना दिवस समारोह ना केवल शैक्षिक, सांस्कृतिक एवं तहज़ीब का उत्कृष्ट प्रदर्शन था अपितु यह भावनात्मक रूप से सभी को संतुष्टि भी प्रदान करने वाला कार्यक्रम था। उन्होंने विद्यालय को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाये गये मॉडल, कला कृति एवं टी एल एम की प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया तथा विद्यालय के बारे में डिजिटल प्रेसेस्टेशन प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *