Ketan Chawla
- सेमीफाइनल को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ी
- 92वीं एसबीए राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप
मध्य प्रदेश के उभरते स्नूकर खिलाड़ी केतन चावला ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा 6-रेड नेशनल स्नूकर चैंपियन ध्वज हरिया (पीएसपीबी) को 5–3 से पराजित कर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया। एचएल सिटी की चेयरपर्सन शैलजा जून ने खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए दर्शकों से अधिक संख्या में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने की अपील की। शहर की एचएल सिटी में स्थित शाइनिंग स्टार बैडमिंटन अकादमी में जारी 92वीं एसबीए राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैंपियनशिप के अंतर्गत स्नूकर मुकाबले की शुरुआत में ध्वज हरिया ने अपना अनुभव दिखाते हुए 3–1 की बढ़त बना ली थी, लेकिन इसके बाद केतन चावला ने जबरदस्त धैर्य और तकनीकी कौशल का परिचय देते हुए लगातार चार फ्रेम जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
विशेषज्ञों ने जमकर सराहा
केतन की इस शानदार वापसी की दर्शकों और विशेषज्ञों ने जमकर सराहना की। वहीं, 28 बार के विश्व चैंपियन और पद्म भूषण से सम्मानित पंकज आडवाणी (पीएसपीबी) ने भी अपने कद के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र के रयान रज्मी को 5–2 से शिकस्त दी। पंकज ने पूरे मैच के दौरान नियंत्रण बनाए रखा और निर्णायक मौकों पर सटीक शॉट्स खेलकर जीत सुनिश्चित की। अन्य मुकाबलों में लक्ष्मण रावत (पीएसपीबी) ने रेलवे के मलकीत सिंह को 5–2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं एक अन्य रोमांचक मुकाबले में आदित्य मेहता (पीएसपीबी) ने अपने ही टीम साथी सौरव कोठारी को 5–1 से पराजित करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई। टूर्नामेंट के लगातार रोमांचक मुकाबलों से स्नूकर प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है और सेमीफाइनल को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।
